व्हाइट टाइगर सफारी एण्ड जू मुकुंदपुर के शेष निर्माण कार्यों को शीघ्र पूर्ण करायें – पूर्व मंत्री राजेन्द्र शुक्ल

निर्माणाधीन बाड़ों के बन जाने से वन्य प्राणियों को जू में लाने का मार्ग प्रशस्त होगा

रीवा 06 जुलाई 2020. प्रदेश के पूर्व मंत्री एवं रीवा विधायक राजेन्द्र शुक्ल ने महाराजा मार्तण्ड सिंह व्हाइट टाइगर सफारी एण्ड जू तथा रेस्क्यू सेंटर मुकुंदपुर में समीक्षा बैठक लेकर अधूरे निर्माण कार्यों की जानकारी प्राप्त की। इस अवसर पर उन्होंने निर्देश दिये कि सभी कार्यों को शीघ्र पूरा करायें। शासन स्तर से जो राशि अपेक्षित है उसे शीघ्रातिशीघ्र दिलाया जायेगा ताकि अधूरे बाड़ों, नाइट हाउस तथा रेस्क्यू सेंटर का कार्य पूरा हो सके तथा वन्य प्राणियों को जू में लाये जाने का मार्ग प्रशस्त हो।
श्री शुक्ल ने जू में आने वाले पर्यटकों व उन्हें प्रदत्त सुविधाओं की जानकारी प्राप्त की। उन्होंने कहा कि एलईडी के माध्यम से आने वाले पर्यटकों को व्हाइट टाइगर के जीवन इतिहास व जू के निर्माण सहित अन्य जानकारी दी जाय। श्री शुक्ल ने कहा कि व्हाइट टाइगर सफारी एण्ड जू इस अंचल के लिये बड़ी सौगात है। सफेद शेरों की धरती में सफेद शेर को पुन: लाया गया है और उसे देखने हजारों की संख्या में पर्यटक आते है। बाड़ों के बन जाने से अन्य वन्य प्राणी भी आ पायेंगे जिससे पर्यटकों को सफेद शेर के साथ अन्य वन्य प्राणियों का दीदार करने का रोमांचकारी अनुभव होगा। उन्होंने कहा कि भविष्य में पर्यटकों की संख्या और अधिक बढ़ेगी क्योंकि यह क्षेत्र टूरिस्ट सर्किट से जुड़ा है।
बैठक में मुख्य वन संरक्षक ए.के. सिंह ने आश्वस्त किया कि शासन स्तर से राशि प्राप्त होने पर आगामी दो माहों में शेष बाड़ों के निर्माण का कार्य पूर्ण करा लिया जायेगा। इस अवसर पर बताया गया कि सफारी एण्ड जू सेंटर मुकुंदपुर में 6 बड़े मांसाहारी वन्य प्राणियों एवं 11 शाकाहारी वन्य प्राणियों के कुल 17 बाड़े बनाये जा चुके हैं। शेष 15 निर्माणाधीन बाड़ों में 10 छोटे मांसाहारी वन्य प्राणियों, 2 ईमू एवं शुतुरमुर्ग एवं तीन मगर, घड़ियाल, कछुआ आदि के बाड़ों का निर्माण कार्य प्रगति पर है। जबकि 7 बाडों का निर्माण कार्य प्रस्तावित है। इसी प्रकार वन्य प्राणियों हेतु एक वेटनरी वार्ड, शाकाहारी एवं मांसाहारी वन्य प्राणियों के दो रेस्क्यू सेंटर, एक क्वारेंटाइन वार्ड, एक पोस्टमार्टम हाउस आदि का निर्माण कार्य पूर्ण कराया जा चुका है। मुकुंदपुर की रेस्क्यू टीम द्वारा विगत तीन वर्षों से लगातार वन्य प्राणियों का रेस्क्यू कार्य किया जा रहा है गत वर्ष 7 जिलों से 33 वन्य प्राणियों का रेस्क्यू किया गया। लॉकडाउन के बाद सिर्फ जू पर्यटकों के लिये 28 जून से प्रारंभ है जिसमें गत दिवस तक 2384 पर्यटक आये जिससे 71590 रूपये की आय हुई।
पूर्व मंत्री ने जू का किया भ्रमण- पूर्व मंत्री श्री राजेन्द्र शुक्ल ने जू के विभिन्न बाड़ों का भ्रमण कर वन्य प्राणियों को देखा। उन्होंने कार्यालय परिसर में पौधा भी लगाया। इस अवसर पर जिला वन मण्डलाधिकारी सतना राजीव मिश्रा, डायरेक्टर जू संजय रायखेड़े, वेटनरी आफीसर डॉ. राजेश तोमर, विवेक दुबे, प्रदीप गौतम सुमन, राजीव तिवारी सहित वन विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे।

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *