जनसम्पर्क मंत्री ने नेशनल हाईवे की सर्विस रोड का किया भूमिपूजन
जनसम्पर्क मंत्री ने नेशनल हाईवे की सर्विस रोड का किया भूमिपूजन
रीवा 29 सितम्बर 2023. लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी एवं जनसम्पर्क मंत्री श्री राजेन्द्र शुक्ल ने अगडाल गांव में नेशनल हाईवे की सर्विस रोड का भूमिपूजन किया। इस अवसर पर अपने उद्बोधन में श्री शुक्ल ने कहा कि सर्विस लेन के बन जाने से गांव के लोगों को हाईवे क्रास करने की जरूरत नहीं पड़ेगी जिससे दुर्घटनाएं रूकेंगी। उन्होंने निर्माण एजेंसी को निर्देश दिए कि एक माह में दोनों तरफ की सर्विस लेन को बनाएं। जनसंपर्क मंत्री ने ग्रामवासियों की मुआवजा न मिलने की शिकायत पर एसडीएम हुजूर को समक्ष में बुलाकर निर्देशित किया कि जिन लोगों की जमीनें आ रही हैं उनका समाधान कारक निराकरण करें तथा निर्माण कार्य में समन्वय रखें। श्री शुक्ल ने कहा कि राष्ट्रीय राजमार्ग बनाते समय रीवा से लेकर स्लीमनाबाद तक सर्विसलेनों का काम निर्माण एजेंसी द्वारा नहीं किया गया था। यह बात संज्ञान में आने पर मैंने राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण से चर्चा कर नवीन कार्ययोजना अनुमोदित कराकर छूटे हुए सर्विसलेन का कार्य कराने के निर्देश दिए हैं।
इस अवसर पर सांसद श्री जनार्दन मिश्र ने कहा कि सर्विस लेन के बन जाने से दुर्घटना में विराम लगेगा। उन्होंने ग्रामवासियों से अपेक्षा की कि वह अपनी सुरक्षा का ध्यान रखें। श्री मिश्र ने कहा कि रीवा विधानसभा क्षेत्र में मंत्री श्री शुक्ल के नेतृत्व में शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में विकास के कार्य प्राथमिकता से किए जा रहे हैं। हर घर नल से जल देने का कार्य रीवा विधानसभा क्षेत्र में सबसे तेजी से हो रहा है और नियत समय में सभी को अपने घर में नल से जल मिलने लगेगा। लोकार्पण कार्यक्रम में सरपंच अरविंद दुबे ने स्वागत उद्बोधन देते हुए अपनी मांगे रखीं। इस अवसर पर प्रेमप्रकाश पाण्डेय, राजकुमार शुक्ला, चन्द्रशेखर प्रसाद तिवारी तथा बड़ी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन पुरूषोत्तम मिश्रा ने किया।