मतदाताओं के जागरूक करने मतदाता जागरूकता पाठशाला आयोजित की गई
रीवा 23 मार्च 2019. लोकसभा निर्वाचन 2019 में 6 मई को आयोजित मतदान दिवस के दिन 80 प्रतिशत से अधिक मतदान करने हेतु शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय गोड़हर एवं त्योंथर में स्वीप प्लान के अन्तर्गत बच्चों को जागरूक करने के लिये मतदाता जागरूकता पाठशाला आयोजित की गई और जागरूकता रैली निकाली गयी।
शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय गोड़हर में मतदाता जागरूकता पाठशाला में छात्र-छात्राओं से 18 वर्ष की आयु पूर्ण करते ही अपना फोटोयुक्त पहचान पत्र बनवाने के लिये कहा गया तथा बताया गया कि जिन युवक-युवतियों को पहलीबार मतदान का अधिकार मिला है वे अपने मतदान के अधिकार का शत-प्रतिशत उपयोग करें साथ ही अपने पालकों और पड़ोसियों को भी मतदान करने के लिये जागरूक बनाये। इसके पश्चात समस्त छात्र-छात्राओं और शिक्षकों ने मतदान करने की शपथ ली। इसीक्रम में जनपद पंचायत त्योंथर में ग्रामीणों ने मिलकर रैली आयोजित की तथा मतदान के प्रति जागरूक किया। सबने मिलकर मतदान करने की शपथ ली।