रीवा जिले के अन्य प्रदेशों में लॉकडाउन में फंसे मजदूरों को वापस लाने के लिए दल गठित

रीवा 27 अप्रैल 2020. पूरे देश में 3 मई 2020 तक संपूर्ण लॉकडाउन की स्थिति है। लॉकडाउन के कारण रीवा जिले के बड़ी संख्या में मजदूर अन्य प्रदेशों में फस गये हैं। शासन द्वारा इन मजदूरों को वापस लाने के लिए 26 अप्रैल को निर्देश जारी किये गये हैं। इन निर्देशों के परिपालन के लिए कलेक्टर बसंत कुर्रे ने जिला स्तरीय दल गठित किया है। इसके द्वारा रीवा जिले के अन्य प्रदेशों में फंसे हुए मजदूरों को वापस लेकर आने की व्यवस्था की जायेगी।
जारी आदेश के अनुसार अपर कलेक्टर इला तिवारी इस दल का नोडल अधिकारी बनाया गया है। उन्हें सहयोग देने के लिए सहायक नोडल अधिकारी के रूप में महाप्रबंधक जिला उद्योग यू.बी. तिवारी तथा संयुक्त संचालक सामाजिक न्याय अनिल दुबे को तैनात किया गया है। इस कार्य के लिए जिला स्तरीय कन्ट्रोल रूम बनाया गया है। कन्ट्रोल रूम का प्रभारी पंकज रावगोरखेड़े, कार्यपालन यंत्री पीएचई मैकेनिकल को बनाया गया है। उनके साथ-साथ जीवेन्द्र सिंह परियोजना अधिकारी महिला एवं बाल विकास, सुमेश डाकवाले प्रचार्य हाई स्कूल तथा फैज अहमद सिद्दीकी व्याख्याता को तैनात किया गया है। मजदूरों को वापस लेकर आने के लिए वाहन की व्यवस्था की जिम्मेदारी परिवहन अधिकारी मनीष त्रिपाठी को सौंपी गयी है। उन्हें सहयोग देने के लिए अनिल खरे परिवहन कार्यालय, अतुल सिंह, रीडर नजूल उपेन्द्र मिश्रा सहायक वर्ग-3, प्रदीप पाण्डेय सहायक वर्ग-3, आर.बी. मिश्रा सहायक वर्ग-3 तथा विक्रम सिंह स्टेनों को तैनात किया गया है। अन्य प्रदेश से आने वाले मजदूरों के स्वास्थ्य परीक्षण की जिम्मेदारी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. आर.एस. पाण्डेय को सौंपी गयी है। जिला स्तरीय दल में संदीप शुक्ला, परियोजना अधिकारी जिला पंचायत संकल्प परौहा, कार्यक्रम प्रबंधक उमाशंकर तिवारी तथा रमेश साकेत कम्प्यूटर ऑपरेटर को भी तैनात किया गया है।
कलेक्टर ने कहा है कि जिला स्तरीय दल के साथ उत्तरप्रदेश, महाराष्ट्र, गुजरात, राजस्थान, दिल्ली, पंजाब, हरियाणा, छत्तीसगढ़, बिहार, झारखण्ड, उड़ीसा, आन्ध्रप्रदेश, तेलंगाना, तमिलनाडू, केरल, कर्नाटक, पश्चिम बंगाल, असाम तथा पूर्वोत्तर राज्यों, हिमाचल प्रदेश, जम्मू कश्मीर, गोवा तथा अन्य राज्यों से मजदूरों को वापस लाने के लिए दो-दो अधिकारियों के दल बनाये गये हैं। सभी अधिकारी राज्य स्तरीय कन्ट्रोल रूम से संपर्क करके संबंधित राज्यों में फंसे हुए मजदूरों की जानकारी प्राप्त करें। गुजरात, राजस्थान एवं उत्तरप्रदेश द्वारा फंसे हुए मजदूरों को बसों से जिला मुख्यालय तक पहुंचाने की व्यवस्था की जा रही है। इन सभी के स्वास्थ्य परीक्षण, भोजन तथा विश्राम की व्यवस्था करायें। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी अन्य प्रदेशों से आने वाले मजदूरों की स्वास्थ्य जांच की व्यवस्था करें। बीमार मजदूरों को समुचित उपचार तथा क्वारेंटाइन की व्यवस्था करें। बाहर से आने वाले मजदूरों को उनके गन्तव्य स्थल तक पहुंचाने की व्यवस्था संबंधित एसडीएम तथा जनपद के मुख्य कार्यपालन अधिकारी करेंगे।

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *