शिक्षा महाविद्यालय में निबंध एवं भाषण प्रतियोगिता का हुआ आयोजन
रीवा 04 सितम्बर 2019. शासकीय शिक्षक शिक्षा महाविद्यालय रीवा में पर्यावरणीय विकास से अभिप्राय एवं उसके घटक विषय पर निबंध प्रतियोगिता आयोजित की गई। जिसमें एमएड तथा बीएड के प्रशिक्षणार्थियों ने भाग लिया। इसी क्रम में सतत विकास के लिए विज्ञान एवं प्रदर्शनी विषय पर भाषण प्रतियोगिता आयोजित की गई। इस अवसर पर प्राचार्य प्रफुल्ल कुमार शुक्ल, डॉ. मीरा उपाध्याय, डॉ. दीपा अग्निहोत्री, सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रभारी डॉ. सुरेन्द्र कुमार त्रिपाठी, मीडिया प्रभारी कमल वर्मा, सुभाष वर्मा सहित प्राध्यापकगण व प्रशिक्षणार्थी उपस्थित रहे।
उक्त प्रतियोगिताओं में प्रथम स्थान जीतेन्द्र त्रिपाठी को, द्वितीय स्थान श्रीनिवास द्विवेदी तथा तृतीय स्थान श्रीनिवास द्विवेदी को मिला। प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल में डॉ. मालवी कम्बोज, सुषमा मिश्रा तथा डॉ. रेखा शर्मा रहीं। महाविद्यालय के प्राध्यापक डॉ. पीएन मिश्र के निर्देशन में विज्ञान क्लब का भी गठन किया गया। इस क्लब में अध्यक्ष किरण तिवारी, उपाध्यक्ष अयोध्या प्रसाद पटेल, रवीन्द्र सिंह, सचिव अनिल कुमार तिवारी तथा सह सचिव अजय कुमार नामदेव को शामिल किया गया है।