कल्पना कल्याण समिति के तत्वाधान में कल्पना चावला की पुण्यतिथि पर वार्षिक सम्मेलन एवं प्रतिभा सम्मान समारोह सम्पन्न
कल्पना चावला की 18वीं पुण्यतिथि पर उनकी स्मृति में पंजीकृत संस्था कल्पना कल्याण समिति अपने वार्षिक सम्मेलन एवं प्रतिभा सम्मान के अवसर पर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किया। इस अवसर पर कल्पना कल्याण समिति पत्रिका के द्वितीय अंक का विमोचन किया गया तथा लगभग 100 नामचीन हस्तियों का जो ऊर्जा, साहित्य, जल संरक्षण, चिकित्सा, कृषि लोक कला आदि क्षेत्र में कार्य करने वाली हस्तियों को सम्मानित किया गया। सिंगल यूज़ प्लास्टिक से नुकसान एवं अक्षय ऊर्जा संरक्षण पर भाषण एवं निबंध प्रतियोगिता में सहभागी छात्र-छात्राओं को स्मृति चिन्ह एवं प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मान किया गया इसके साथ ही कक्षा दसवीं बोर्ड में जिले में टॉप 10 विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर रीवा संभाग आयुक्त डॉ अशोक कुमार भार्गव ने कहा कि आज के समय में बिना जनसहयोग के शासन और प्रशासन की योजनाओं और कार्यक्रमों को जब तक स्वैच्छिक संगठन से सहभागी नहीं बनेंगे तब तक प्रचार-प्रसार संभव नहीं है। उन्होंने कल्पना कल्याण समिति द्वारा शिक्षा स्वास्थ्य अंधत्व निवारण नशा मुक्ति पर्यावरण मतदाता जागरूकता आदि क्षेत्रों में किए किए गए प्रयासों की भूरी भूरी प्रशंसा करते हुए समिति के अध्यक्ष वीपी सिंह एवं उनकी टीम को धन्यवाद दिया एवं आशा व्यक्त किया कि ऐसे कार्यक्रम सदैव आयोजित हो जिससे समाज व राष्ट्र के निर्माण में उनकी भूमिका परिलक्षित होती रहे। आज स्वैच्छिक संगठनों के सामने भी चुनौतियां हैं उन्हें भी सभी के सहयोग से द्वारा पूरा किया जा सकेगा। इस अवसर पर जिले के कलेक्टर श्री बसंत कुर्रे भी उपस्थित रहे एवं जिले के दूरदराज से आए गणमान्य लोग शिक्षक प्राचार्य छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे इस अवसर पर विशेष रूप से भारत सरकार द्वारा पद्मश्री से सम्मानित श्री बाबूलाल दहिया, श्रीमती अलका डिगवानी मिसेज इंडिया विजेता, एवं सीता साहू पैरा ओलंपिक में डबल कांस्य पदक विजेता उपस्थित रहे एवं इनका शाल श्रीफल एवं स्मृति चिन्ह से सम्मानित किया गया इसके साथ ही कार्यक्रम में प्रोफेसर बीपी सूरी डॉक्टर दिनेश कुशवाहा सुभाष श्रीवास्तव जिला शिक्षा अधिकारी डॉ आरएन पटेल आयुर्वेद कॉलेज दीपक कुलश्रेष्ठ जनप्रतिनिधि विमलेश मिश्रा अमिताभ श्रीवास्तव रामानंद पटेल आदि उपस्थित रहे