एम.पी. ट्रांसको की अनुपम पहल, विश्वकर्मा जयंती पर आउटसोर्स वाहन चालक सम्मानित
एम.पी. ट्रांसको की अनुपम पहल, विश्वकर्मा जयंती पर आउटसोर्स वाहन चालक सम्मानित
रीवा 18 सितम्बर 2024. एम.पी. ट्रांसको के फील्ड कार्मिकों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर आग उगलती गर्मी, कड़कड़ाती ठंडी या मूसलाधार बारिश जैसी किसी भी विषम परिस्थिति में साथ देने वाले कंपनी के वाहन चालकों के साथ आउटसोर्स एवं निजी वाहन चालकों के समर्पण, कर्मठता और कर्तव्यनिष्ठा को स्वीकार कर, उनके कार्य के महत्व को मान्यता देने के लिए एम.पी. ट्रांसको ने रीवा समेत प्रदेश भर में पहली बार भगवान विश्वकर्मा जयंती के अवसर पर इन वाहन चालकों को सम्मानित कर एक अनुपम पहल की है। मुख्य अभियंता श्री ए.बी. गुप्ता की परिकल्पना पर मध्यप्रदेश में रीवा सहित एम.पी. ट्रांसको के सभी 51 वृत एवं संभागीय स्तर के कार्यालयों में यह अनूठा सम्मान समारोह आयोजित हुआ। रीवा में 5 वाहन चालकों समेत प्रदेश में एम.पी. ट्रांसको ने 396 वाहन चालकों का अभिनंदन कर उन्हें सम्मानित और पुरस्कृत किया गया।
वाहन चालकों का योगदान अमूल्य – इस अवसर पर अपने संदेश में प्रबंध संचालक इंजीनियर सुनील तिवारी ने कहा कि ट्रांसमिशन लाइन हो या सब स्टेशन, किसी भी इमरजेंसी में जल्द से जल्द और सम्पूर्ण सजगता, सतर्कता व सुरक्षा के साथ मेंटेनेंस टीम को कार्य स्थल पर पहुॅचाने की जिम्मेदारी बखूबी निभाने वाले ये वाहन चालक साधुवाद के पात्र हैं क्योंकि इनके कारण ही मध्य प्रदेश पावर ट्रांसमिशन कंपनी न्यूनतम संभव समय में इमरजेंसी के अपने कार्य पूरा करने में सफल होती रही है।