रीवा हवाई अड्डा भूमि अधिग्रहण के लिए 206 करोड़ रुपये स्वीकृत

13 दिसंबर 2022 भोपाल

रीवा में विमानतल के लिए भूमि अधिग्रहण के लिए 206 करोड़ आवंटन का कैबिनेट निर्णय

रीवा हवाई पट्टी को विमानतल के रूप में विकसित करने हेतु वर्तमान में उपलब्ध 64 एकड़ भूमि भारतीय विमानपत्तन को आवंटित की जा चुकी है। इसके अतिरिक्त आवश्यक 99.615 हेक्टेयर भूमि को राज्य शासन द्वारा अर्जित कर भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण को दिये जाने का अनुमोदन आज मंत्रिपरिषद द्वारा दिया गया। हवाई अड्डे हेतु समस्त अधोसंरचना भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण द्वारा विकसित की जावेगी, जिसके लिये उनके द्वारा कार्ययोजना तैयार की जाकर निर्माण एजेंसी का चयन कर लिया गया है। रीवा हवाई पट्टी को हवाई अड्डे के रूप में विकसित होने के उपरांत ए.टी.आर. जैसे बोइंग विमान की लैण्डिंग हो सकेगी, जिससे रीवा क्षेत्र का आर्थिक एवं पर्यटन आदि को बढ़ावा मिलेगा, इससे आम जनता को सीधे लाभ पहुंचेगा।

जैसा कि सबको पता है कि रीवा विधायक पूर्व कैबिनेट मंत्री राजेन्द्र शुक्ल हवाई अड्डा निर्माण के लिए लगातार प्रयासरत थे जो अब धीरे धीरे मूर्तरुप ले रहा है। इस भूमिअधिग्रहण के लिए राजेन्द्र शुक्ल ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को पत्र देकर निवेदन किया था। रीवा हवाई पट्टी का विकास भाविप्रा स्वयं के व्यय पर करेगा।इसके लिए रीवा हवाई पट्टी में 64 एकड़ के अतिरिक्त कुल 290 एकड़ भूमि की आवश्यकता थी जिसे आज कैबिनेट में भूमिअधिग्रहण के लिए 206 करोड़ की स्वीकृति प्रदान कर दी गई।

 रीवा हवाई पट्टी को हवाई अड्डे के रूप में विकास हेतु अधोसंरचना एवं ऑपरेशन पर होने वाले संपूर्ण राशि का वहन भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण द्वारा किया जाएगा।राज्य शासन ने केवल भूमि अधिग्रहित कर भाविप्रा को आवंटित करने पर मुहर लगा दी है।

हवाई अड्डे के उन्न्यन हेतु भाविप्रा ने 50 करोड़ दिया था। इसके अतिरिक्त रीवा में एटीआर-72 (आइएफआर) टाइप विमान संचालन हेतु विकसित किये जाने के लिए 290 एकड़ भूमि राज्य शासन से उपलब्ध कराने को कहा था।मास्टर प्लान के अनुसार 1800x 45 मीटर की हवाई पट्टी, टर्मिनल भवन, आइसोलेशन-बे, एप्रन, सर्विस भवन, कार पार्किंग, डीवीओआर तथा बाउण्ड्री बनानी है।भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण ने रीवा हवाई पट्टी को हवाई अड्डे के रूप में विकसित करने के लिए पहले चरण में 50 करोड़ दे दिए हैं, जिसके लिये टेंडर की कार्यवाही पूर्ण होकर निर्माण एजेंसी को वर्क आर्डर हो चुका है।निर्माण के लिए लगने वाली शेष राशि लगभग 150 करोड़ रुपये भाविप्रा द्वारा दिया जाएगा।

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *