लोक सेवा आयोग की प्रारंभिक परीक्षा शांति पूर्वक संपन्न
रीवा 12 जनवरी 2020. मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा वर्ष 2019 की लोक सेवा आयोग की प्रारंभिक परीक्षा तथा वन सेवा की प्रारंभिक परीक्षा आयोजित की गई। रीवा में 23 परीक्षा केन्द्रों में 10 हजार से अधिक परीक्षार्थी इसमें शामिल हुए। परीक्षा दो पालियों में संपन्न हुई। कड़ी सुरक्षा के बीच सभी केन्द्रों में परीक्षा शांति पूर्वक संपन्न हुई। राज्य शासन द्वारा नियुक्त पर्यवेक्षक भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी श्री महेन्द्र सिंह भिलाला ने रीवा जिले में शासकीय आदर्श विज्ञान महाविद्यालय, शासकीय कन्या महाविद्यालय, शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय मार्तण्ड क्रमांक एक तथा शासकीय मार्तण्ड उमावि क्रमांक तीन में बनाये गये परीक्षा केन्द्रों का निरीक्षण किया। पर्यवेक्षक श्री भिलाला ने सतना जिले में शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय गहिरा नाला सतना, रामाखेड़ा कालेज तथा सीएमए स्कूल में बनाये परीक्षा केन्द्रों का निरीक्षण किया।
कलेक्टर बसंत कुर्रे ने शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय मार्तण्ड क्रमांक एक तथा शासकीय आदर्श विज्ञान महाविद्यालय में बनाये गये परीक्षा केन्द्रों का निरीक्षण किया। परीक्षा केन्द्रों में शांति पूर्वक परीक्षा संपन्न हुई। इस अवसर पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी अर्पित वर्मा, एडीएम इला तिवारी, जिला शिक्षा अधिकारी आरएन पटेल तथा केन्द्राध्यक्ष उपस्थित रहे।