शासकीय योजनाओं के प्रकरणों को प्राथमिकता के आधार पर स्वीकृति देकर वितरण करायें
पशुपालन एवं मत्स्य पालन गतिविधियों को बढ़ावा दिया जाये – कलेक्टर
जिला स्तरीय सलाहकार समिति की बैठक संपन्न
रीवा 17 दिसंबर 2019. कलेक्टर बसंत कुर्रे की अध्यक्षता में जिला स्तरीय सलाहकार समिति की बैठक संपन्न हुई। कलेक्ट्रेट के मोहन सभागार में आयोजित बैठक को संबोधित करते हुए कलेक्टर ने कहा कि विभागीय अधिकारी व बैंकर्स समन्वय बनाकर शासकीय योजनाओं के प्रकरणों को प्राथमिकता के आधार पर स्वीकृत करायें तथा उनका वितरण सुनिश्चित करायें। उन्होंने कहा कि चालू वित्तीय वर्ष समाप्ति की ओर है अत: विभागों को दिये गये लक्ष्य के अनुरूप प्रकरणों को स्वीकृत उपरांत वितरण किया जाना आवश्यक है। अत: जनवरी माह तक सभी दिये गये लक्ष्य पूरे कर लिये जायें। उन्होंने विभागीय अधिकारियों से कहा कि वह अपने विभाग से मार्जिन मनी की प्राप्ति के लिए सतत प्रयासरत रहें। कलेक्टर ने कहा कि जिले में पशुपालन एवं मत्स्य पालन गतिविधियों को बढ़ावा देकर लोगों की आय में वृद्धि के प्रयास किये जायें। उन्होंने बैंक अधिकारियों से कहा कि जिले में अधिक से अधिक किसानों के किसान क्रेडिट कार्ड बनायें। उल्लेखनीय है कि रीवा जिले में 222144 किसान क्रेडिट कार्ड बनाये गये हैं। कलेक्टर ने सितम्बर 2019 तिमाही में जमा एवं अग्रिम अनुपात के कम होने पर चिंता व्यक्त की। उन्होंने कहा कि जिले में वेयर हाउस व कोल्ड स्टोरेज सहित प्याज भण्डारण के गोदाम बनाने के लिए किसानों को जागरूक किया जाये साथ ही प्रधानमंत्री फसल बीमा का लाभ लेने के लिए किसानों को जागरूक किये जाने की आवश्यकता है। कलेक्टर ने कालातीत खातों व वसूली की कार्यवाही कराने के निर्देश भी दिये। जिला स्तरीय सलाहकार समिति की बैठक में स्वसहायता समूहों की समीक्षा के साथ ही केन्द्र प्रवर्तित योजनाओं में ऋण स्वीकृति की समीक्षा भी की गई। कलेक्टर ने बैंकर्स से सीएम हेल्पलाइन की शिकायतों को प्राथमिकता के आधार पर निराकृत किये जाने की अपेक्षा की।
इस अवसर पर नाबार्ड प्रतिनिधि ने सितम्बर तिमाही में 32.95 सीडी अनुपात कम होने पर अप्रसन्नता व्यक्त करते हुए बैंकर्स से कहा कि यह अनुपात कम से कम 40 प्रतिशत किया जाना सुनिश्चित करें। बैठक में अग्रणी जिला प्रबंधक रश्मेन्द्र सक्सेना ने गत बैठक के पालन प्रतिवेदन की जानकारी दी। उन्होंने क्रेडिट प्लस जैसी गतिविधियों को बढ़ावा देने, वित्तीय सलाहकार केन्द्र के गठन व ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान एवं वित्तीय साक्षरता शिविरों के आयोजन के विषय में विस्तार से जानकारी दी। बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी अर्पित वर्मा, सहायक कलेक्टर शिशिर गेमावत, सहायक कलेक्टर राहुल नायक सहित विभागीय अधिकारी व बैंक अधिकारी उपस्थित थे।