उद्योग मंत्री श्री शुक्ल एवं चिकित्सा शिक्षा राज्य मंत्री श्री जैन ने गांधी स्मृति अस्पताल का 20 करोड़ रूपये से स्वीकृत कायाकल्प परियोजना का किया शिलान्यास
आम नागरिकों को उच्च स्तरीय स्वास्थ्य सुविधायें उपलब्ध कराना पहली प्राथमिकता
उद्योग एवं खनिज संसाधन मंत्री राजेन्द्र शुक्ल एवं चिकित्सा शिक्षा एवं लोक स्वास्थ्य परिवार कल्याण राज्य मंत्री शरद जैन से 20 करोड़ 80 लाख रूपये की लागत से स्वीकृत गांधी स्मृति अस्पताल के पुनरूद्धार परियोजना का शिलान्यास किया।
इस अवसर पर कमिश्नर महेशचन्द्र चौधरी, कलेक्टर श्रीमती प्रीति मैथिल नायक, डीन डॉ.पी.सी. द्विवेदी, डॉ. सुधाकर द्विवेदी, डॉ. मनोज इन्दुलकर, गौसंवर्धन बोर्ड के उपाध्यक्ष राजेश पाण्डेय, चिकित्सकगण एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।
उद्योग मंत्री श्री शुक्ल ने कहा कि गरीबों एवं आमजनों को उच्च स्तरीय चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराना पहली प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि गांधी मेडिकल अस्पताल को बने हुये 66 वर्ष पूर्ण हो गये हैं। पूर्व में अस्पताल में छोटे-छोटे मरम्मत एवं इनोवेशन के कार्य होते रहे है। यहां चार विभाग ई.एन.टी., गायनिक, नेत्र एवं मेटरनिटी विभाग लगते हैं। उन्होंने पहली बार विधायक निधि से अस्पताल के नवीनीकरण कार्य के लिये 40 लाख रूपये दिया था। कलेक्टर श्रीमती नायक की पहल पर गांधी स्मृति अस्पताल के कायाकल्प के लिये आर.ई.सी. से 10 करोड़ रूपये, सोलर पावर प्लांट ईकाई से स्थानीय विकास कार्य निधि से छ: करोड़ 50 लाख रूपये उपलब्ध कराये गये। स्वीकृत आबंटन से जी.एम.एच. की छत में वाटर प्रूफिंग का कार्य, अस्पताल के सामने इनोवेशन का कार्य, ओ.पी.डी. के सामने क्रांकीट सड़क, बाल्य एवं शिशु रोग विभाग में वेटिंग हाल, नई लिफ्ट की स्थापना, मनोरोग एवं नेत्र रोग विभाग में वार्ड का निर्माण, अस्पताल का आन्तरिक नवीनीकरण मैटेरिनिटी विंग, लैण्ड स्केपिग एवं उच्च गुणवत्ता के शौचालय का निर्माण किया जायेगा।
मंत्री श्री शुक्ल ने कहा कि अस्पताल में चार करोड़ रूपये की लागत से कैंसर मरीजों के लिये कीमोथैरेपी के लिये कोबाल्ट मशीन को चालू कराया गया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री जी द्वारा आम आदमी को स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने हेतु 5 लाख रूपये तक आयुष्मान स्वास्थ्य बीमा योजना प्रारंभ की गई है। इससे 3 लाख परिवार लाभान्वित स्पेशियेलिटी अस्पताल प्रारंभ होने पर न केवल विन्ध्यवासियों को बल्कि दूसरे शहरों के लोगों को भी उच्च स्तरीय स्वास्थ्य सुविधा प्राप्त होगी। उन्होंने कहा कि मेडिसिन विभाग का आई.सी.यू. पूरा ए.सी. होगा।
मंत्री श्री शुक्ल ने कहा कि चिकित्सक एवं पैरा मेडिकल स्टाफ मरीजों से अपना व्यवहार अच्छा रखें। यदि वह अपने अच्छे व्यवहार और समर्पण के साथ मरीजों का इलाज करें तो आधा रोग अपने आप ठीक हो जायेगा। उन्होंने कहा कि वे विन्ध्यवासियों को समग्र रूप से स्वास्थ्य सुविधायें उपलब्ध कराने के लिये पूरी तरह से प्रतिबद्ध हैं।
चिकित्सा शिक्षा राज्य मंत्री श्री जैन ने कहा कि रीवा जिले में तीव्र गति से स्वास्थ्य सुविधाओं का विस्तार हो रहा है। गांधी स्मृति चिकित्सालय के कायाकल्प के लिये मंत्री श्री शुक्ल के प्रयासों से उपलब्ध कराये गये 20 करोड़ रूपये की राशि बहुत महत्वपूर्ण है। प्रधानमंत्री ने सबके स्वास्थ्य एवं समृद्धि के लिये आयुष्मान योजना प्रारंभ की। अब गरीब व्यक्ति अस्पताल में 5 लाख रूपये तक की गंभीर बीमारी का इलाज करायेंगे। प्रदेश सरकार द्वारा पूर्व से ही समस्त अस्पतालों में नि:शुल्क चिकित्सा एवं नि:शुल्क परीक्षण की सुविधा उपलब्ध करायी जा रही है। पहले में प्रदेश में केवल 4 मेडिकल कालेज थे। इस समय प्रदेश में 14 मेडिकल कालेज स्थापित कर दिये गये है। उन्होंने कहा कि जब आम आदमी स्वस्थ्य रहेगा तभी वह अपना विकास करेगा।
कमिश्नर महेशचन्द्र चौधरी ने कहा कि आज विन्ध्य वासियों के लिये ऐतिहासिक दिन है कि स्वास्थ्य सुविधाओं के विस्तार से साथ ही गांधी स्मृति अस्पताल की तस्वीर बदलेगी। इस अस्पताल में दूर दराज के ग्रामीण क्षेत्रों से नागरिक अपने रिश्तेदारो एवं संबंधितों का इलाज कराने आते हैं। शासन एवं प्रशासन की सक्रियता से अस्पताल के कायाकल्प के लिये आबंटन उपलब्ध हुआ है। अब अस्पताल के कायाकल्प का वृहद कार्य प्रारंभ होगा। वे स्वयं समय-समय पर उच्च गुणवत्तायुक्त निर्माण कार्यों की समीक्षा करेंगे। प्रोजेक्ट में शामिल कार्यों को प्राथमिकता के आधार पर कराये जायेगे। यहां इन्दौर, जबलपुर एवं ग्वालियर से बेहतर अस्पताल का निर्माण किया जायेगा। कलेक्टर श्रीमती प्रीति मैथिल नायक ने कार्यक्रम में आभार प्रदर्शन किया।