कलेक्टर ने जेपी एसोसिएट्स को जारी किया नोटिस माइनिंग लीज में अनुबंध की शर्तों के उल्लघंन पर दिया नोटिस
रीवा 01 दिसम्बर 2019. कलेक्टर ओमप्रकाश श्रीवास्तव ने जय प्रकाश एसोसिएट्स (जेपी सीमेंट प्लांट) नौवस्ता की पांच खनि पट्टा में अनुबंध की शर्तों का उल्लंघन करने पर नोटिस जारी करते हुए दो महीने में जवाब प्रस्तुत करने के निर्देश दिये हैं। जिले के हुजूर तहसील अन्तर्गत ग्राम बनकुइयां, सकरवट, मरहा एवं दाढ़ी में स्थित 407.005 हेक्टेयर, ग्राम सकरवट, डाढ़ी व मरहा में स्थित 76.144 हेक्टेयर, ग्राम मरहा स्थित 54.613 हेक्टेयर, ग्राम नौवस्ता, कचूर, अतरौली, गढ़वा में स्थित 171.31 हेक्टेयर व कौआढांढ़, जोनीगढ़ी व छिजवार स्थित 460. 310 हेक्टेयर भूमि में स्वीकृत व संचालित माइनिंग लीज में खनिज रायल्टी जमा न करने एवं खुली खदानों के चारों तरफ मजबूत सुरक्षा व्यवस्था न करने, अनुपयोगी खनिज का नियमानुसार सही रखरखाव न किये जाने तथा खुले गढ्ढों में सुरक्षा सहित वृक्षारोपण न करने पर कलेक्टर द्वारा नोटिस जारी किया गया है। उक्त कारणों में समाधान कारक कार्यवाही न करने पर खनि पट्टा के निरस्त करने का प्रस्ताव शासन स्तर को प्रेषित किया जायेगा। कलेक्टर ने कहा है कि जिले के अन्य माइनिंग लीज और गौण खनिज की खदानों में नियमानुसार सुरक्षा न करने और रायल्टी जमा न करने पर खदान धारकों के विरूद्ध कार्यवाही की जायेगी।