आयुष क्योर ऐप से घर बैठे प्राप्त किया जा सकता है आयुर्वेद चिकित्सकीय उपचार
रीवा 28 दिसंबर 2021. आयुष चिकित्सा को सरल एवं सर्वसुलभ बनाने का उद्देश्य से आयुष क्योर ऐप लांच किया गया है, ताकि आमजन घर बैठे आयुष विशेषज्ञों से आयुर्वेद चिकित्सा संबंधी परामर्श व लाभ प्राप्त कर सकें।
जिला आयुष अधिकारी डॉ. शारदा मिश्रा ने बताया कि गूगल प्ले स्टोर पर जाकर आयुष क्योर पर डाउनलोड करें तथा ऐप इंस्टाल करने के बाद उस में साइन अप करते हुए आयुर्वेद/होम्योपैथी/यूनानी में से यथेष्ट आप्सन का चयन करें। संबंधित पैथी के चिकित्सक का चयन कर सुविधा अनुसार दिन एवं समय पर अप्वाइंटमेंट प्राप्त करें। आनलाइन बुकिंग कंफर्म होने का मैसेज रजिस्टर्ड नंबर पर प्राप्त होगा तथा तय समय पर विशेषज्ञ परामर्श देंगे। उन्होंने बताया कि डॉक्टर की पर्ची मैसेज द्वारा प्राप्त होगी, अपनी रिपोर्ट एवं अन्य चिकित्सकीय रिकार्ड भी विशेषज्ञ के साथ साझा की जा सकती है तथा पुरानी जांचे एवं चिकित्सकीय रिकार्डस अपलोड कर वीडियों कॉलिंग के माध्यम से विशेषज्ञों से परामर्श प्राप्त किया जा सकता है।