लंबित पेंशन प्रकरणों का तत्परता से निराकरण करें – कमिश्नर

लंबित पेंशन प्रकरणों का तत्परता से निराकरण करें – कमिश्नर

रीवा 11 मार्च 2025. कमिश्नर कार्यालय सभागार में आयोजित बैठक में कमिश्नर बीएस जामोद ने कहा कि सभी अधिकारी 28 फरवरी तक सेवानिवृत्त अधिकारियों और कर्मचारियों के पेंशन प्रकरण निराकृत करें। दिसम्बर माह के 21 प्रकरण अभी लंबित हैं। इनका संबंधित अधिकारी एक माह में निराकरण करें। सभी संभागीय अधिकारी अपने अधीनस्थ जिलाधिकारियों से पेंशन प्रकरणों की पूरी जानकारी प्राप्त कर आगामी बैठक में प्रस्तुत करें। पेंशन प्रकरणों के लंबित रहने पर संबंधित जिलाधिकारियों के साथ-साथ संभागीय अधिकारी पर भी कार्यवाही की जाएगी। कमिश्नर ने कहा कि 21 मार्च को सतना जिले के मझगवां में जन कल्याण शिविर लगाया जा रहा है। इसमें सभी संभागीय अधिकारी शामिल होंगे। भ्रमण के दौरान विभागीय योजनाओं के क्रियान्वयन की समीक्षा की के साथ स्कूल, आंगनवाड़ी केन्द्र, अस्पताल, उचित मूल्य दुकान आदि का निरीक्षण भी किया जाएगा।
कमिश्नर ने कहा कि पाँच संभागीय महिला अधिकारियों ने ग्राम रीठी में आंगनवाड़ी केन्द्र में बच्चों और महिलाओं को पोषण किट देकर सराहनीय पहल की है। शासकीय योजनाओं के क्रियान्वयन के लिए निर्धारित फ्रेम से बाहर निकलकर इसी तरह के नवाचार की आवश्यकता है। कम पोषित बच्चों, दिव्यांगों तथा गर्भवती एवं धात्री महिलाओं के कल्याण के लिए सभी संभागीय अधिकारी मिलकर प्रयास करें। संभाग को क्षय रोग से मुक्त बनाने के लिए क्षय नियंत्रण कार्यक्रम चलाया जा रहा है। इसके तहत अधिकारी निक्षय मित्र बनकर गरीब क्षय रोगियों को पोषण किट प्रदान कर उन्हें सहयोग करें। बैठक में संयुक्त आयुक्त दिव्या त्रिपाठी, मुख्य अभियंता ऊर्जा आईके त्रिपाठी, संयुक्त संचालक महिला एवं बाल विकास ऊषा सिंह सोलंकी, संयुक्त संचालक सामाजिक न्याय अनिल दुबे, डीन मेडिकल कालेज डॉ सुनील अग्रवाल, क्षेत्रीय संचालक स्वास्थ्य डॉ एमएल गुप्ता तथा अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *