मंत्री ने बिरसा मुण्डा जयंती समारोह में बजाया ढोलक
रीवा 15 नवम्बर 2019. रीवा के एसएएफ मैदान में जन नायक बिरसा मुण्डा की जयंती का समारोह आयोजित किया गया। इसमें 10 जिलों के हजारों आदिवासी भाई-बहन शामिल हुये। समारोह के मुख्य अतिथि जनजाति विकास मंत्री श्री ओमकार सिंह मरकाम रहे। समारोह में विभिन्न जिलों के आदिवासी दलों ने रोचक और मनोहारी लोक गीत तथा लोक नृत्य प्रस्तुत किये। कुशल कलाकारों ने मंच पर आदिवासी सांस्कृतिक और कला के अनुपम रंग बिखेरे समारोह में परंपरा गत आदिवासी वादयंत्रों के साथ शैला नृत्य, गूदुम तथा कोलदहका लोक नृत्य प्रस्तुत किया गया। लोक नृत्यों और मधूर गीतों ने लोगों को झूमने पर विवश किया। मुख्य अतिथि मंत्री श्री मरकाम तथा पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री श्री कमलेश्वर पटेल भी आदिवासी लोक रंग के रंग में बह गये। मंत्री श्री मरकाम ने रीवा जिले के कलादल द्वारा प्रस्तुत किये जा रहे कोलदहका में जमकर ढोल बजाया। पंचायत मंत्री श्री पटेल ने मंजीरे बजाकर उनका बखूबी साथ दिया। आमजनता ने भी जोरदार करतल ध्वनि से कलाकारों और दोनों मंत्रियों का अभिनंदन किया। पूरे समारोह में आदिवासी लोक रंग की धूम रही। समारोह में सीधी जिले के कलादलों ने शैला तथा गूदुम नृत्य रीवा के दलों ने शैला तथा कोलदहका नृत्य एवं डिण्डौरी तथा शहडोल के दलों ने रोचक गुदुम नृत्य प्रस्तुत किया गया।