जिला स्तरीय मीडिया प्रमाणन एवं निगरानी समिति की बैठक संपन्न
रीवा 01 मई 2019. लोकसभा निर्वाचन में पेड न्यूज तथा इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में अभ्यर्थियों के निर्वाचन संबंधी गतिविधियों पर निगरानी रखने के लिये जिला स्तरीय मीडिया प्रमाणन एवं निगरानी समिति के अध्यक्ष कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ओमप्रकाश श्रीवास्तव की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में उन्होंने पेड न्यूज की निगरानी के संबंध में की जा रही कार्यवाही की विस्तार से जानकारी प्राप्त की तथा पिं्रट मीडिया में प्रकाशित राजनैतिक समाचारों का अवलोकन किया। उन्होंने कहा कि निर्वाचन आयोग के निर्देशों के अनुसार समिति के सदस्य कार्य करें तथा आयोग के द्वारा निर्धारित मापदण्डों के अनुसार इलेक्ट्रॉनिक तथा पिं्रट मीडिया में प्रसारित व प्रकाशित विज्ञापनों की निगरानी की जाये। इसके साथ-साथ सोशल मीडिया पर भी जारी राजनैतिक विज्ञापनों पर नजर रखी जाये। इलेक्ट्रॉनिक तथा सोशल मीडिया पर प्रसारित होने वाले प्रत्येक विज्ञापन का जिला स्तरीय समिति से प्रमाणीकरण अनिवार्य है।
कलेक्टर ने कहा कि निर्वाचन कार्यक्रम के दौरान समाचार पत्रों में प्रकाशित विज्ञापनों तथा राजनैतिक समाचारों पर भी सतत निगरानी आवश्यक है। विज्ञापनों के संबंध में विवरण व्यय लेखा निगरानी समिति को दिये जाने के संबंध में उन्होंने जानकारी प्राप्त की। जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि यदि कोई समाचार पेड न्यूज प्रतीत होता है तो आयोग के दिशा-निर्देशानुसार कार्यवाही किया जाना सुनिश्चित किया जाये। इस अवसर पर एमसीएमसी समिति के सदस्य सचिव उप संचालक जनसंपर्क लक्ष्मण सिंह ने एमसीएमसी द्वारा की गई कार्यवाही के विषय में जिला निर्वाचन अधिकारी को जानकारी दी। बैठक में समिति के सदस्य सहायक रिटर्निंग अधिकारी केके पाठक, विकास सिंह, एसके गुप्ता, जिला दूर संचार प्रबंधक सुधेश कुमार ताम्रकार, जिला सूचना विज्ञान अधिकारी संतोष घोष, जिला महाप्रबंधक दूरसंचार सुधेश कुमार, पीआरओ अरूण मिश्रा व डॉ. शिवप्रसन्न शुक्ल तथा डॉ. मुकेश येंगल उपस्थित थे।