कमलनाथ तुम्हारे अन्याय की लंका को जलाकर खाक कर देंगे-शिवराज सिंह चैहान

कमलनाथ तुम्हारे अन्याय की लंका को जलाकर खाक कर देंगे-शिवराज सिंह चैहान
रीवा 4 नवम्बर, प्रदेष की कमलनाथ सरकार गरीब किसान युवा, बेरोजगार सभी के साथ अन्याय कर रही है किसानों के साथ झूठे वादे कर सरकार तो बना लिया परन्तु कोई वादा पूरा नही हो रहा है। कमलनाथ सरकार की वादा खिलाफी को लेकर किसान आक्रोष आन्दोलन की शुरूआत विन्ध्य की धरती रीवा से करने आया हूँ रीवा का इतिहास अन्याय के खिलाफ संघर्षों से भरा हुआ है सुन लो कमलनाथ हर किसान का कर्ज माफ करना होगा, गरीबों के बिजली बिल माफ करने होगें वरना तुम्हें भाजपा चैन से रहने नही देगी। अभी तो संघर्ष का आगाज हुआ है अगर नही सुधरे तो भीषणरण होगा, कमलनाथ के झूठेवादों के कारण रीवा के पटना निवासी किसान वंषपती साहू ने बैंक की नोटिस मिलने पर फांसी लगा लिया किसान के आत्महत्या के दोषी कमलनाथ और राहुल गांधी बहुत हो गया, किये गए वादे पूरा करों नही तो तुम्हारे अन्याय की लंका को हम खाक कर देंगे। उपरोक्त उद्गार प्रदेष के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चैहान ने रीवा में आयोजित प्रदेष व्यापी किसान आक्रोष आन्दोलन को संबोधित करते हुए कही। रीवा नगर के व्यंकट भवन प्रांगण में आयोजित किसान महापंचायत में बड़ी संख्या में किसान बैंकों की नोटिस, बढे़ हुए बिजली के बिल खराब फसले लेकर पहुंचे थे जिन्हें पूर्व मुख्यमंत्री को सौंपा। आक्रोष आन्दोलन के दौरान किसानों के साथ पूर्व मुख्यमंत्री ने पैदल कमिष्नर कार्यालय पहुंचकर राज्यपाल के नाम कमिष्नर को ज्ञापन सौंपकर तत्काल अतिवृष्ट से खराब हुई फसलों का सर्वे कराने को लेकर अष्वासन नही मिलने ते कमिष्नर कार्यालय के गेट में धरने पर बैठ गएं, रीवा कमिष्नर द्वारा तत्काल सर्वे शुरू कराने का अष्वासन देने पर धरना समाप्त किया वही पर बिजली के बिलों की, बैंक नोटिसों की होली जलाई गई बड़ी संख्या में आक्रोषित किसानों ने अपने बिजली के बिलों की होली जलाई, प्रदर्षन के दौरान रीवा सांसद जनार्दन मिश्रा, विधायक पूर्व मंत्री राजेन्द्र शुक्ला, गिरीष गौतम, पंचूलाल प्रजापति, के.पी.त्रिपाठी, श्यामलाल द्विवेदी, प्रदीप पटेल सहित पार्टी पदाधिकारी उपस्थित रहें।
कफन छीनने वाली सरकार चला रहें हैं कमलनाथ
प्रदेष के पूर्व मुख्यमंत्री षिवराज सिंह चैहान किसान आक्रोष महापंचायत में उपस्थित किसान मजदूर गरोबों को संकल्प दिलाते हुए कहा कि जुल्म के आगे नही झुकेंगे जुल्म किया तो और लड़ेगें। उपस्थित कोई भी किसान अवैध बिजली के बिल जमा न करें। और किसान नोटिसों से न डरें 2 लाख रूपये कमलनाथ को हर किसान का माफ करना पड़ेगा। रीवा में आयोजित यह किसान महापंचायत फैसला करती है कि हम अन्यायपूर्व बिलों को जमा नही करेंगें। उन्होने कहा कि आज बिजली के बिल देखकर करेन्ट लग रहे हैं मैं गरीबों के लिए जान दे दूंगा। उन्होने प्रदेष की कमलनाथ सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि गरीब बच्चों की फीस फरना क्यों बन्द कर दिया बच्चों को सायकले नही दी, लेपटाप और स्मार्ट फोन बन्द कर दिये, मेधावी छात्रों की फीस फरना बन्द कर उनके भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं कल्याणकारी योजनाओं का पतीता लगा दिया। किसानों की हालत देखो धान की फसल काली हो गई है कांग्रेसियों जरा भी जैरत है तो किसानों के खेत में जाओ आज किसान परेषान हताष निराष है उसे खाद बीज नही मिल पा रहा है जो वादा किया उसे निभाना ही पड़ेगा, नौजवानों को 4 हजार रूपये देने का वादा किया पुलिस वालों के वचन दिया था गे्रजुटी बढ़ाएंगे, छुट्टी देंगे, गृह जिले मंे पदस्त करेंगे पूरे प्रदेष में ट्रांसफर उद्योग स्थापित कर दिया ऐसा लगता है कि यह सरकार डकैतों की सरकार है रेत, पत्थर, सभी लूट रहें कुम्भकरण तो छः महीने खाता था ये तो पूरे 12 महीने खा रहे हैं। लूट लिया प्रदेष को गरीब बहनों के मकान का पैसा नरेन्द्र मोदी भेज रहें हैं जिसे भी वापस कर रहे कमलनाथ। उन्होने मांग करते हुए कहा कि तत्काल किसानों का मुआवजा दें खराब हुई फसलों का सर्वें शुरू करें, गरीबों का मकान बनाए, बिजली बिल वापस करें।
रीवा जिले के सेमरिया विधानसभा निवासी किसान वंषपती साहू के घर पहुंचे षिवराज सिंह चैहान
रीवा जिले के पटना निवासी किसान वंषपती साहू ने बैंक की नोटिस मिलने पर विगत 25 अक्टूबर को फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी जिसके पत्नी व बच्चों से मिलकर पूर्व मुख्यमंत्री जी ने उनके परिवार को सत्वाना दी उन्होने सरकार से तत्काल मृतक किसान के बच्चों को सरकारी नौकरी और 25 लाख रूपये की आर्थिक सहायता देने की मांग की। भ्रमण के दौरान उन्होने कई किसानों के खेतों में जाकर फसलों का निरीक्षण भी किया। प्रदर्षन को पार्टी के पूर्व नेता राजेन्द्र शुक्ला ने संबोधित करते हुए कांग्रेस सरकार के ऊपर गरीब विरोधी होने का आरोप लगाते हुए कहा कि इस सरकार ने गरीबों के अधिकारों को छीनने का काम किया है जिस तरह से बंदर के हाथ में उस्तरा लग जाता है उसी तरह यह सरकार गरीबों को अहित कर रही है रीवा नगर निगम में 2000 से अधिक मकान बनकर तैयार हैं परन्तु उनका आवंटन नही हो रहा है। रीवा सांसद जनार्दन मिश्रा ने उमड़े किसानों के जनसैलाव को संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेष के कमलनाथ सरकार को किसानों से कोई वास्ता नही है वह तो सिर्फ सत्ता के माध्यम से लूट पर उतारू है। प्रदर्षन में भाजपा जिलाध्यक्ष विद्याप्रकाष श्रीवास्तव, महापौर ममता गुप्ता सहित हजारों की तादाद में पार्टी कार्यकर्ता उपस्थित रहें।

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *