संभागीय उपायुक्त ने छात्रावास अधीक्षक कुसमी को किया निलंबित
रीवा 25 अक्टूबर 2019. आदिवासी तथा अनुसूचित जाति विकास विभाग के प्रभारी संभागीय उपायुक्त पी.सी. शर्मा ने लापरवाह छात्रावास अधीक्षक आक्रमण सिंह को तत्काल प्रभाव से निलंबित करने के आदेश दिये हैं। श्री सिंह सीधी जिले के आदिवासी बालक छात्रावास क्रमांक-1 कुसमी में पदस्थ हैं निलंबन अवधि में उनका मुख्यालय एकीकृत आदिवासी विकास परियोजना कुसमी रहेगा। उन्हें नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता दिया जायेगा। लापरवाह अधिकारियों तथा कर्मचारियों पर इसी तरह की कार्यवाहियां जारी रहेगीं।
जारी आदेश के अनुसार 20 अक्टूबर को संभागीय उपायुक्त द्वारा छात्रावास कुसमी का आकस्मिक निरीक्षण किया गया था। निरीक्षण के दौरान अधीक्षक श्री सिंह बिना सूचना एवं अनुमति के छात्रावास से अनुपस्थित पाये गये। छात्रावास के निरीक्षण में कई अव्यवस्थायें दिखीं। छात्रावास के अन्दर तथा बाहर साफ-सफाई की कमी पाई गयी। छात्रावास में रहने वाले विद्यार्थियों ने रसोईयों द्वारा भोजन न बनाने, छात्रों की उपस्थिति न लेने तथा आवास व्यवस्था में कई कमियां पाई गयी। इसे गंभीर कदाचरण तथा कत्र्तव्यों के प्रति लापरवाही मानते हुये अधीक्षक आक्रमण सिंह के विरूद्ध निलंबन की कार्यवाही की गई।