राज्यपाल, राजेन्द्र शुक्ल के साथ व्हाइट टाइगर सफारी का करेंगी भ्रमण
रीवा 02 फरवरी 2019. राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल कल 3 फरवरी को रीवा विधायक पूर्व वन मंत्री मध्यप्रदेश शासन जो मुकुंदपुर के मांद जंगल मे स्थापित महाराजा मार्तण्ड सिंह व्हाइट टाइगर सफारी के शिल्पी हैं के साथ भ्रमण करेंगी।ज्ञात रहे कि विश्व को व्हाइट टाइगर से विन्ध्य ने ही परिचित कराया था।पहला सफेद बाघ मोहन था जिसे रीवा के तत्कालीन राजा मार्तण्ड सिंह ने पकड़ा था आगे के सभी सफेद बाघ उसी मोहन की संतान हैंं।लेकिन एक समय ऐसा भी आया जब रीवा ही सफेद बाघ विहीन हो गया।यह समय का अंतराल चालीस वर्षों का रहा।राजेन्द्र शुक्ल का भगीरथ प्रयास रहा कि यह टाइगर सफारी बनी और पुनः तीन वर्ष पहले क्षेत्र सफेद बाघों की दहाड़ से गुंजायमान हुआ।टाइगर सफारी भ्रमण पश्चात प्रात: 10.45 बजे राज्यपाल हवाई पट्टी चोरहटा से शासकीय वायुयान द्वारा अहमदाबाद गुजरात के लिये रवाना होंगी।