कमिश्नर डॉ. भार्गव ने सेवानिवृत्त कर्मचारियों को प्रदान किए पीपीओ
रीवा 12 सितम्बर 2019. कमिश्नर रीवा संभाग डॉ. अशोक कुमार भार्गव ने सेवानिवृत्त कर्मचारियों को पीपीओ प्रदान किए। कमिश्नर कार्यालय में आयोजित समारोह में कमिश्नर डॉ. भार्गव ने सेवानिवृत्त कर्मचारियों को पुष्पाहार पहनाकर एवं श्रीफल प्रदान कर पीपीओ वितरित किए। संभागीय पेंशन कार्यालय द्वारा कुल 52 पीपीओ जारी किए गए जिनका वितरण कमिश्नर डॉ. भार्गव द्वारा किया गया। कमिश्नर डॉ. भार्गव ने सेवानिवृत्त कर्मचारियों को पीपीओ प्रदान कर शुभकामनाएँ दी।
उक्त अवसर पर कमिश्नर रीवा संभाग डॉ. भार्गव ने कहा कि सेवानिवृत्त हो चुके कर्मचारियों ने अपने सेवाकाल में पूरी गंभीरता के साथ दायित्व का निर्वहन किया। लंबे समय तक अपनी सेवायें दीं। उन्होंने कहा कि सेवानिवृत्ति के बाद जीवन की नयी शुरूआत होती है। वह अपना जीवन दूसरों को सही परामर्श देने में समर्पित करें। सेवानिवृत्त कर्मचारियों के अनुभव की पूंजी से समाज लाभान्वित होगा। उन्होंने सेवानिवृत्त कर्मचारियों को स्वस्थ्य, प्रसन्नचित एवं खुश रहने की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि वे बच्चों को संस्कारवान बनायें तथा समाज के प्रति जिम्मेदारी पैदा करें। बेटे-बेटियों में भेदभाव न करते हुए स्वस्थ्य समाज की परिकल्पना को साकार करें।
संभागीय पेंशन कार्यालय द्वारा जारी किए गए कुल 52 पीपीओ में से शिक्षा विभाग के 20, स्वास्थ्य विभाग के 8, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी एवं जल संसाधन विभाग के 6-6, लोक निर्माण विभाग के 3, न्यायालय, गृह, विकास, खेल एवं युवा कल्याण, आदिम जाति कल्याण, आयुष, तकनीकी शिक्षा, नगर तथा ग्राम निवेश, महिला एवं बाल विकास विभाग के एक-एक कर्मचारियों को पीपीओ जारी किए गए।