पूर्व मंत्री एवं रीवा विधायक श्री राजेन्द्र शुक्ल ने किया वृक्षारोपण
रीवा 25 जून 2021. रीवा शहर को हराभरा बनाने के उद्देश्य से शासकीय शिक्षण संस्थाओं, सड़क के दोनों किनारों तथा शासकीय परिसर में वृक्षारोपण अभियान के तहत निरंतर पौधे रोपे जा रहे हैं। पूर्व मंत्री एवं रीवा विधायक श्री राजेन्द्र शुक्ल ने शासकीय ठाकुर रणमत सिंह महाविद्यालय एवं विधि महाविद्यालय परिसर में वृक्षारोपण किया। इस दौरान कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी उपस्थित रहे।
वृक्षारोपण कार्यक्रम के दौरान अपने उद्बोधन में पूर्व मंत्री एवं रीवा विधायक श्री राजेंद्र शुक्ल ने कहा कि रीवा को हरा-भरा बनाने के लिए योजनाबद्ध ढंग से वृक्षारोपण करने का संकल्प लें। उन्होंने कहा कि इस अभियान को जन आंदोलन बनाकर ग्रीन रीवा का सपना पूरा करना है। श्री शुक्ल ने कहा कि वृक्षारोपण योजनाबद्ध तरीके से किया जाए, जैसा कि ठाकुर रणमत सिंह महाविद्यालय में किया गया है। महाविद्यालय में बाउण्ड्रीबाल के किनारे एक निश्चित दूरी पर कचनार, गुलमोहर तथा अन्य फलदार पौधों का रोपण किया गया है, जो आने वाले समय में पर्यावरण को समृद्ध करेगा। कौन सा पौधा कहां लगना है, उसकी सुरक्षा व्यवस्था किस तरीके से की जाएगी और प्रयास हो कि हम फलदार वृक्षों को लगाएं तथा ऐसे वृक्षों को लगाएं जो ज्यादा ऑक्सीजन का उत्सर्जन करते हैं, ताकि हमारा पर्यावरण और बेहतर हो। सभी महाविद्यालय योजनाबद्ध ढंग से वृक्षारोपण का कार्यक्रम करायें। मूल्यांकन पश्चात प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले को रु. 50,000/-, द्वितीय स्थान को 35,000/- तथा तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले महाविद्यालय को 15,000/- प्रदान किये जायेगे।
इस अवसर पर कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी ने कहा कि ग्रीन रीवा में सभी की सहभागिता आवश्यक है। शैक्षणिक संस्थाएं योजनाबद्ध ढंग से पौधों का चयन कर पौधारोपण करायें तथा उनको जीवित रखने की व्यवस्था भी सुनिश्चित करायें।
इस अवसर पर प्राचार्य डॉ. अर्पिता अवस्थी ने कहा कि हम सभी की जिम्मेदारी बनती है कि वातावरण को अधिक से अधिक शुद्ध रखने के लिए वृक्षारोपण किया जाय। अपनी धरती को बचाने के लिए हमें वृक्ष लगाना जरूरी है। उन्होंने यह भी बताया कि पेड़ लगाना व उनका रख-रखाव करना ग्लोबल वार्मिंग और प्रदूषण को रोकने का सबसे अच्छा रास्ता है।
वृक्षारोपण कार्यक्रम में डीएफओ चन्द्रशेखर सिंह, अतिरिक्त संचालक उच्च शिक्षा डॉ. पंकज श्रीवास्तव, प्राचार्य विधि महाविद्यालय योगेन्द्र तिवारी विधायक प्रतिनिधि विवेक दुबे, राजेन्द्र तिवारी, डॉ. विनोद श्रीवास्तव, सहित प्राध्यापकगण उपस्थित रहे।