जलवायु परिवर्तन को संतुलित बनाये रखने में वृक्षों की महत्वपूर्ण भूमिका है – कमिश्नर डॉ. भार्गव
रीवा 08 जुलाई 2019. कमिश्नर रीवा संभाग डॉ. अशोक कुमार भार्गव ने नव निर्मित केन्द्रीय विद्यालय क्रमांक-2 में पहुंचकर पौधरोपण कार्यक्रम में हिस्सा लिया। उन्होंने यहां पौधारोपण करने के पश्चात बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि वन हमारी मूल्यवान प्राकृतिक संपदा है जिससे न केवल हमें प्राणवायु मिलती है वरन धरती का समग्र जीवन भी गतिशील बनता है। वृक्ष जिसे ग्रीन गोल्ड भी कहते हैं हमारे सबसे अच्छे मित्र होते हैं। विश्वव्यापी जलवायु परिवर्तन को संतुलित बनाये रखने में वृक्षों की महत्वपूर्ण भूमिका होती है। भौतिक मूल्यों की चकाचौंध में इंसान ने अपनी कभी न संतुष्ट होने वाली लालची प्रवृत्ति के वशीभूत होकर जंगलों को बेरहमी से काटना प्रारंभ कर दिया है। यदि हम जागरूक न हुए तो निश्चित ही पर्यावरण प्रदूषण का भयानक संकट मानवीय भविष्य को अंधकारमय बना देगा। इसलिए यह जरूरी है कि हम सब मिलकर अभियान के रूप में अधिक से अधिक संख्या में पेड़ लगायें। उनकी सुरक्षा करें और उन्हें संरक्षित करें ताकि हमारी भावी पीढ़ी को हरी-भरी वसुंधरा प्राप्त हो।
इस मौके पर मुख्य वन संरक्षक अतुल खेरा, जिला वनमण्डलाधिकारी बिपिन पटेल, कल्पना कल्याण समिति के वीरेन्द्र प्रताप सिंह, केन्द्रीय विद्यालय क्रमांक-2 के प्रभारी प्राचार्य, शिक्षकगण एवं विद्यार्थी उपस्थित थे। इस अवसर पर शिक्षकों एवं छात्र-छात्राओं ने भी विद्यालय परिसर में वृक्षारोपण का कार्य उत्साह के साथ किया। कमिश्नर डॉ. भार्गव ने छात्रों से आव्हान किया कि वे लगाये गये पौधों की व्यक्तिगत रूप से देखभाल करें तथा उनकी सुरक्षा का ध्यान रखें। उन्होंने प्राचार्य को सुझाव दिया कि परिसर में आम, जामुन, आंवला, सीताफल जैसे फलदार वृक्ष भी लगाये जायें ताकि भविष्य में विद्यालय के छात्र-छात्राएं इनके फलों का आनंद ले सकें। इससे छात्रों को अतिरिक्त रूप से पोषक तत्व भी प्राप्त होगा। उल्लेखनीय है कि केन्द्रीय विद्यालय क्रमांक-2 की परिसर में 600 पौधे लगाये गये एवं परिसर को हरा-भरा करने का प्रयास किया गया।