भू माफियाओं के विरूद्ध हुई कार्यवाही – हटाया गया अवैध निर्माण
रीवा 21 दिसंबर 2020. प्रदेश में अपराधियों, भू-माफियाओं एवं खनिज माफियाओं, तस्करों, के विरूद्ध लगातार धरपकड़ की कार्यवाही लगातार जारी है। अवैध कब्जे के हटाने के लिये शासन द्वारा सख्त कार्यवाही जारी है इसी क्रम में रीवा स्थित पीली कोठी के पीछे शातिर अपराधी इरशाद खान द्वारा किये गये अवैध कब्जे को हटाने की कार्यवाही की गयी। कलेक्टर इलैयाराजा टी के निर्देशन में प्रशासनिक अधिकारियों, पुलिस एवं नगर निगम के अधिकारियों ने अवैध कब्जा हटवाया। जेल में बंद शातिर अपराधी मोहम्मद इरशाद द्वारा पीली कोठी के पीछे शासकीय भूमि पर अवैध रूप से निर्माण करके कब्जे को हटाया गया। निर्माण कार्य ध्वस्त करके 533 वर्गफुट शासकीय जमीन मुक्त करायी गई। इसी तरह जय कुमार राजपाल तथा हरि सिंह द्वारा भी अवैध रूप से बाउन्ड्रीवाल बनाकर किये गये अतिक्रमण को हटाया गया। इनके कब्जे से 330 वर्गफुट शासकीय जमीन मुक्त करायी गई। कलेक्टर ने कहा है कि जिले भर में भू माफियाओं के विरूद्ध लगातार कार्यवाही की जायेगी।