चहुंमुखी विकास के लक्ष्य पर सरकार काम कर रही है -उद्दोग मंत्री श्री राजेन्द्र शुक्ल
उद्दोग मंत्री एवं खनिज साधन मंत्री श्री राजेन्द्र शुक्ल ने आज अपने निवास अमहिया रीवा मे नववर्ष पर पत्रकार वार्ता का आयोजन किया । पत्रकार वार्ता मे आपने बताया कि प्रदेश की शिवराज सरकार का एक मात्र लक्ष्य प्रदेश का सर्वांगीण विकास करना है और हम लोग उसी दिशा मे काम कर रहे हैं ।
आपने विशेष रूप से विंध्य के विकास पर चर्चा करते हुये कहा कि इस क्षेत्र मे विकास के अब काफी गति आ चुकी है उसी का परिणाम है कि यहा नित नये विकास कार्य मूर्तरूप प रहे हैं । सौर ऊर्जा संयंत्र जहां निर्माणाधीन है वहीं उससे लगे 250 एकड़ क्षेत्र मे नया औद्दोगिक क्षेत्र निर्मित किया जा रहा है ।शहडोल के सोहागपुर से उत्तरप्रदेश के फूलपुर तक जा रही गैस पाइप लाइन से जहां रीवा जिले मे उर्वरक कारख़ाना लगाने का काम होगा वहीं घरेलू उपयोग के लिए भी गैस पाइप लाइन बिछाने का कार्य होगा । आपने बताया कि पन्ना छतरपुर के अलावा भी विंध्य क्षेत्र मे हीरे की खदानों का पता चला है जिसके सर्वे के लिए राज्य शासन ने अनुमति जारी कर दी है । सीधी जिले मे तथा सिंगरौली मे सोने की खदानों का पता चला है ।उद्दोगों की स्थापना के साथ सरकार युवाओं के स्किल डेवलपमेंट की दिशा मे भी कार्य कर रही है जिससे युवाओं को रोजगार प्राप्ति मे आसानी के साथ उद्दोगों को भी हुनरमंद लोग मिलें । दसवीं के बाद दो वर्ष के आई टी आई को बरहवीं कक्षा के समतुल्य बनाया गया है । सरकार की यह नीति है कि स्थापित होने वाले उद्दोगों मे पचास फीसदी स्थानीय लोगों को रोजगार दिया जायेगा। प्रदेश सरकार जहां खेती को लाभ का धंधा बनाने मे रात दिन लगी है उस कार्य मे रीवा क्षेत्र मे हमने सिंचाई का रकवा बढ़ाकर पूर्णता प्रदान करने का काम किया है । बाणसागर बांध के पानी से पुरवा और क्योटी नहर के माध्यम से आज क्षेत्र मे बड़ी मात्रा मे सिंचाई हो रही है अब बचे हुये क्षेत्र को बहुति नहर के माध्यम से सिंचित किया जाएगा । बहुती नहर से सिंचाई होने के बाद रीवा का कोई क्षेत्र ऐसा नहीं रहेगा जो सिंचित न हो । कृषि रोजगार का बड़ा माध्यम बनेगी तथा क्षेत्र खाद्यान आधारित उद्दोगों की स्थापना होगी । क्षेत्र मे स्वास्थ सुविधायों का भी विकास हो रहा है सरकारी क्षेत्र का सुपरस्पशालिटी हॉस्पिटल जहां लोकार्पण की ओर है तो प्राइवेट क्षेत्र के दो बड़े हास्पिटल कार्यरत हैं और तीसरा निर्माणाधीन है । सिंचाई रकवा बढ़ने से उत्पादन बढ़ा है जिससे लोगों की पेइंग कैपसिटी बढ़ी है ।आपने बताया कि पर्यटन रोजगार की दिशा मे उपलब्ध सभी संभावनाओं का पूरा उपयोग किया जाएगा । क्षेत्र के सभी वाटर फॉल इस तरह से विकसित किए जा रहे हैं जिससे यह पर्यटन रोजगार मे सहायक बन सकें । उद्दोग मंत्री ने बताया की सतना से रीवा सड़क अगले वर्ष तक पूरी कर लीजाएगी साथ ही मनगवां से चाक तथा हनुमना से बनारस की भी सड़क बन जाएगी पन्ना से बमीठा तथा बमीठा से झाँसी सड़क का भी निर्माण हो जाएगा । रीवा से लखनादौन सड़क का काम प्रगतिपर है ।पुरानी पुलों की जगह नई पुलों का भी निर्माण कराया जा रहा है लगभग 75 नई पुल रीवा क्षेत्र के लिए स्वीकृत हुयी हैं । लगभग 8 करोड़ की लागत से निपनिया मे नई पुल बनेगी । सेमरिया के पुरवा क्षेत्र मे बनने वाला गौ अभयारण्य भी एक बहुत बड़ी उपलब्धि होगी । शिक्षा के क्षेत्र मे आपने बताया कि अध्यापकों के शिक्षक संवर्ग मे शामिल होने से अध्यापकों का मलोबल बढ़ा है जिससे शिक्षा के क्षेत्र और बेहतर काम होगा । आपने बताया कि सरकार जल्द ही शिक्षकों की भी भर्ती करने जा रही है ।