निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न कराने में राजस्व एवं पुलिस अधिकारी समन्वय बनाकर कार्य करें – कलेक्टर
रीवा 26 मार्च 2019. लोकसभा निर्वाचन निष्पक्ष, शांतिपूर्ण व पारदर्शी ढंग से संपन्न कराने में राजस्व व पुलिस अधिकारियों की महत्वपूर्ण भूमिका है। निर्वाचन का प्रजातंत्र में विशेष महत्व है। अत: इस प्रक्रिया में सौंपे गये दायित्वों का अधिकारी निष्ठापूर्वक समन्वय बनाकर निर्वहन किया जाना सुनिश्चित करें। उक्त आशय के निर्देश कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ओमप्रकाश श्रीवास्तव ने आज राजस्व एवं पुलिस अधिकारियों की संयुक्त बैठक में दिये।
बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी हरि सिंह मीणा, एडीशनल एसपी शिवकुमार वर्मा, अपर कलेक्टर इला तिवारी सहित राजस्व एवं पुलिस अधिकारी उपस्थित थे।
बैठक में कलेक्टर ओमप्रकाश श्रीवास्तव ने कहा कि राजस्व एवं पुलिस अधिकारी संयुक्त रूप से असामाजिक तत्वों, अपराधियों, गुण्डों एवं बदमाशों के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही करें उन्हें बॉन्डओवर करें। इसी के साथ 151, 107-16 के अन्तर्गत कार्यवाही करें। उन्होंने कहा कि राजस्व एवं पुलिस अधिकारी पूरी मुस्तैदी के साथ सम्पत्ति विरूपण, आबकारी एक्ट, शस्त्र अधिनियम के तहत अभियान के रूप में शासकीय, सार्वजनिक एवं निजी सम्पत्तियों से प्रचार-प्रसार, झण्डे, बैनर, फ्लैक्स, दीवार लेखन, हटवायें। आबकारी एक्ट के तहत अवैध शराब की जप्ती की जाय। निर्वाचन प्रक्रिया के दौरान वाहनों का आकस्मिक निरीक्षण कर नगद राशि की जप्ती करें। कलेक्टर ने कहा कि अन्तर्राज्यीय सीमाओं में नाके स्थापित कर वाहनों का सघन निरीक्षण करें। आपराधिक गतिविधियों में संलिप्त व्यक्तियों के प्रकरण तैयार कर जिला बदर की कार्यवाही करवायें।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि राजस्व एवं पुलिस अधिकारी संयुक्त रूप से वल्नरेबल एवं क्रिटिकल मतदान केन्द्रों की मैपिंग कर कार्यवाही करें। एफएसटी एवं एसएसटी टीम आकस्मिक रूप से वाहनों का निरीक्षण करें यदि वाहन में नगदी के साथ ही झण्डे, बैनर, पोस्टर मिलते हैं तो जप्ती की कार्यवाही करें। उन्होंने कहा कि शिकायतों को दर्ज करने के लिए सी-विजिल पोर्टल को सक्रिय किया जाये। बैठक में उपस्थित अनुविभागीय दण्डाधिकारियों ने लोकसभा निर्वाचन के परिप्रेक्ष्य में अब तक कि गई कार्यवाही की जानकारी दी।
उन्होंने कहा कि टीम भावना के साथ पुलिस व राजस्व अधिकारी कार्य करें तथा पूरी निर्वाचन प्रक्रिया के दौरान निष्पक्ष रहें। किसी भी कार्यवाही को करने के उपरांत उसकी तत्काल रिपोर्ट निर्वाचन कार्यालय में दें ताकि तत्संबंध में निर्वाचन आयोग को अवगत कराया जा सके। उन्होंने सूचना तंत्र विकसित किये जाने पर बल देते हुये कहा कि किसी भी प्रकार की प्रलोभन सामग्री वितरित न होने दें व यदि इसके स्टॉक का पता चले तो वहाँ तत्काल जप्ती की कार्यवाही करें। उन्होंने मतदाताओं को मतदान हेतु प्रोत्साहित करने की बात करते हुए कहा कि मतदान करने से कोई मतदाता छूटे न। अत: स्वयं मतदान तो करे ही और लोगों को भी मतदान करने के लिये प्रेरित करें।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि राजस्व व पुलिस अधिकारी निर्वाचन प्रक्रिया के दौरान प्रशासन की प्रमुख कड़ी हैं। अत: वह आदर्श आचरण संहिता का पालन कराते हुये उपहार, सामान, शराब आदि के वितरण पर कड़ी नजर रखें तथा ऐसा करते पाये जाने पर संबंधितों के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही करें। उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी निष्पक्ष दिखें व रहें भी। आदतन अपराधियों व असमाजिक तत्वों की पहचान कर उनके विरूद्ध कड़ी कार्यवाही की जाये। उन्होंने आदतन अपराधियों के विरूद्ध थानों में बॉण्ड ओवर की कार्यवाही करते हुये उनके विरूद्ध दण्डात्मक प्रकरण प्रेषित किये जाने की बात कही। अवैध शराब की धरपकड़ कर वेयर हाऊस का प्रत्येक तीन दिन में निरीक्षण करने व एसएसटी एवं एफएसटी टीमों के सहयोग से लगातार चेकिंग किये जाने के निर्देश कलेक्टर ने बैठक में दिये।
अपर कलेक्टर इला तिवारी ने बैठक में कहा कि निर्वाचन प्रक्रिया के दौरान सभी अधिकारी चुनाव आयोग में प्रतिनियुक्ति पर हैं अत: पूर्णत: निष्पक्ष होकर सौंपे गये दायित्वों का निर्वहन करते हुये शांतिपूर्ण मतदान में भागीदार बनें। अतिरिक्त पुुलिस अधीक्षक शिव कुमार वर्मा ने थाना प्रभारियों को निर्देशित किया कि अपराधियों के विरूद्ध अन्तरिम व अंतिम बॉण्ड की कार्यवाही करायें। वर्नरेबल केन्द्रों का सतत भ्रमण कर मतदाताओं को निर्भीक होकर मतदान हेतु जागरूक करें। उन्होंने बताया कि जिले की सीमाओं में नाकेबंदी के पुख्ता इंतजाम किये गये हैं। सीसीटीवी पर निगरानी सहित चेकिंग की कार्यवाही भी की जा रही है।