प्रतिभा सम्मान कार्यक्रम का आयोजन संपन्न
रीवा 24 जून 2019. बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ योजनान्तर्गत वीरांगना रानी दुर्गावती के बलिदान दिवस के अवसर पर प्रतिभा सम्मान कार्यक्रम का आयोजन किया गया। सम्मान कार्यक्रम में कक्षा दसवीं एवं बारहवीं में सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाली बालिकाओं एवं उनके परिजनों को सम्मानित किया गया तथा बालिकाओं द्वारा बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ विषय पर विचार प्रस्तुत किये गये।
कार्यक्रम में जानकारी दी गई कि कुमारी अनीशा शुक्ला कक्षा दसवी में राज्य में दसवां स्थान 97.8 प्रतिशत के साथ जिले का नाम रोशन किया। मुस्कान खण्डेलवाल कक्षा 12 में कॉमर्स ग्रुप में 96 प्रतिशत के साथ जिले स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त किया। निष्ठा श्रीवास्तव ने 12वीं में गणित संकाय में, रैना सिंह 10वीं में रूचि सिंह, 10वीं में सोनल द्विवेदी 10वीं में, मेनका उपाध्याय 12वीं कक्षा में, दीक्षा गर्ग 10वीं, मेनका सिंह 10वीं में चेतना शुक्ला 12वीं में वैष्णवी रजक 12वीं को सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम का संचालन करते हुए सहायक संचालक महिला एवं बाल विकास विभाग आशीष द्विवेदी ने बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना की आवश्यकता के बारे में बताया कि बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना का प्रमुख उद्देश्य समाज में घटते हुए लिंगानुपात को रोकना एवं समाज में बालिकाओं और महिलाओं के प्रति अनुकूल वातावरण तैयार करना है।