मतदाता जागरूकता के लिए महिला संगीत का आयोजन संपन्न
रीवा 27 अप्रैल 2019. लोकसभा निर्वाचन 2019 में अधिक से अधिक लोगों में मतदान के लिए प्रेरित करने के उद्देश्य से मतदाता जागरूकता (स्वीप) अन्तर्गत विभिन्न गतिविधियां संचालित की जा रही हैं। महिला बाल विकास विभाग द्वारा रीवा शहरी, सिरमौर, त्योंथर, एवं रायपुर कर्चुलियान परियोजना में मतदाता जागरूकता पर आधारित महिला संगीत का आयोजन किया गया। महिलाओं ने स्थानीय बोली में गीतों के माध्यम से ग्रामीणजनों को मतदान करने के लिए प्रेरित किया।
इसी कड़ी में गंगेव के सेक्टर गढ़ में मतदाता जागरूकता रैली निकाली गई तथा सेक्टर कटरा में वोटर गाइड लाइन पत्रक वितरित किये गये।
Facebook Comments