प्रधानमंत्री जी की मन की बात कार्यक्रम के 100वें एपिसोड को उत्साह के साथ सुना गया

रीवा 30 अप्रैल 2023. प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी आमजनता से संवाद करने के लिए आकाशवाणी के माध्यम से हर माह के अंतिम रविवार को प्रात: 11 बजे मन की बात करते हैं। इस कार्यक्रम का आज 100वां एपिसोड प्रसारित किया गया। जिले भर में लाखों लोगों ने उत्साह के साथ प्रधानमंत्री जी की मन की बात को सुना। रीवा में नगर निगम टाउन हाल में पूर्व मंत्री एवं विधायक रीवा श्री राजेन्द्र शुक्ल, नगर निगम के अध्यक्ष श्री व्यंकटेश पाण्डेय, पार्षदगण, स्थानीय जनप्रतिनिधि, प्रभारी कलेक्टर तथा आयुक्त नगर निगम श्रीमती संस्कृति जैन सहित बड़ी संख्या में लोगों ने मन की बात कार्यक्रम को सुना। जिले की सभी ग्राम पंचायतों तथा नगर पंचायतों में भी सार्वजनिक रूप से प्रधानमंत्री जी की मन की बात को सुना गया। इसके अलावा घरों में लोगों ने दूरदर्शन तथा अन्य टीवी चैनलों, एफएम रेडियो तथा सोशल मीडिया के विभिन्न माध्यमों से प्रधानमंत्री जी की मन की बात में भागीदारी निभाई।

प्रधानमंत्री श्री मोदी ने आमजनता से संवाद करते हुए कहा कि 3 अक्टूबर 2014 को दशहरा के दिन से मन की बात कार्यक्रम शुरू हुआ था। यह कार्यक्रम सकरात्मकता का पर्व है। इसके माध्यम से देश की संस्कृति, परंपरा और लाखों लोगों के विचारों से जुड़ने का अवसर मिलता है। मन की बात के माध्यम से देश में हो रहे नवाचारों को सीखने का भी अवसर मिलता है। इस कार्यक्रम के लिए हजारों पत्र हर माह प्राप्त होते हैं। मन की बात के माध्यम से मुझे हमेशा आमजनता से आत्मीय जुड़ाव महसूस होता है। प्रधानमंत्री श्री मोदी ने मन की बात कार्यक्रम के 100वें एपिसोड में देश के विभिन्न क्षेत्रों में रहने वाले तथा देश और समाज के लिए अनूठी पहल करने वाले कई लोगों से संवाद किया। कार्यक्रम में यूनेस्को की डायरेक्टर जनरल का भी 100वें एपिसोड के लिए शुभकामना संदेश प्रसारित किया गया। उन्होंने भारत में शिक्षा और संस्कृति के संरक्षण के लिए किए जा रहे प्रयासों की सराहना की।

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *