मध्यप्रदेश मे चार चरणों मे होंगे लोकसभा चुनाव
10मार्च 2019दिल्ली. मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा ने आज प्रेस कांफ्रेंस कर लोकसभा चुनावों की तारीखों की घोषणा की। घोषणा के साथ ही देश मे आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है। पूरे देश मे सात चरणों मे चुनाव होंगे।मध्यप्रदेश मे 29 अप्रैल को 6 सीट,6 मई को 7 सीट,12 मई को 8 सीट,19 मई को 8 सीट मे मतदान होगा।मध्यप्रदेश मे कुल 29 लोकसभा सीट हैं।देश मे 11अप्रैल को पहला चरण तथा 19मई को सातवें चरण का मतदान होगा। 23 मई को मतगणना तथा परिणाम आयेगा।
इस बार के आम चुनाव में मतदाताओं का संख्या बढ़कर करीब 90 करोड़ हो गई है।
पहला चरण- 11 अप्रैल
दूसरा चरण- 18 अप्रैल
तीसरा चरण- 23 अप्रैल
चौथा चरण- 29 अप्रैल
पांचवां चरण- 6 मई
छठवां चरण- 12 मई
सातवां चरण- 19 मई
चुनाव आयोग ने 17वीं लोकसभा का चुनाव सात चरण में, 11 अप्रैल से 19 मई के बीच कराने का फैसला किया है। सातों चरण के मतदान के बाद 23 मई को मतगणना होगी।
अरोड़ा ने बताया कि आम चुनाव का कार्यक्रम घोषित होने के साथ ही देश में चुनाव आचार संहिता तत्काल प्रभाव से लागू हो गयी है। अरोड़ा ने चुनाव आयुक्तों अशोक लवासा और सुशील चंद्रा के साथ संवाददाता सम्मेलन में बताया कि दूसरे चरण का मतदान 18 अप्रैल, तीसरे चरण का मतदान 23 अप्रैल, चौथे चरण का मतदान 29 अप्रैल, पांचवें चरण का मतदान छह मई, छठवें चरण का मतदान 12 मई और सातवें चरण का मतदान 19 मई को होगा।
फ़ेज़ 1- 11 अप्रेल 91 सीट 20 राज्य
फ़ेज़ 2- 18 अप्रेल 97 सीट 13 राज्य
फ़ेज़ 3- 23 अप्रेल 115 सीट 14 राज्य
फ़ेज़ 4- 29 अप्रेल 71 सीट 9 राज्य
फ़ेज़ 5- 6 मई 51 सीट 7 राज्य
फ़ेज़ 6- 12 मई 59 सीट 7 राज्य
फ़ेज़ 7- 19 मई 59 सीट 8 राज्य
23 मई को नतीजे
तमिलनाडु सहित सभी राज्यों में उपचुनावों के लिए वोटिंग लोकसभा चुनाव के साथ ही होगी। तमिलनाडु की सभी 21 रिक्त विधानसभा सीटों पर उपचुनाव लोकसभा के लिए वोटिंग वाले दिन संपन्न किए जाएंगे।
आंध्र प्रदेश, अरुणाचल, सिक्किम और ओडिशा के विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग वहां होने वाले लोकसभा चुनाव की तारीखों पर ही होगी।
सातवें चरण में 19 मई को बिहार की 8, झारखंड की 3, मध्य प्रदेश की 8, पंजाब की 13, पश्चिम बंगाल की 9, चंडीगढ़ की 1, उत्तर प्रदेश की 13 और हिमाचल प्रदेश की 4 सीटों पर वोट डाले जाएंगे।छठे चरण में 12 मई को बिहार की 8, हरियाणा की 10, झारखंड की 4, मध्य प्रदेश की 8, उत्तर प्रदेश की 14, पश्चिम बंगाल की 8 और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली की सभी सात लोकसभा सीटों पर वोट डाले जाएंगे।पांचवें चरण में 6 मई को बिहार की 5, जम्मू-कश्मीर की 2, झारखंड की 4, मध्य प्रदेश की 7, राजस्थान की 12, उत्तर प्रदेश की 14 और पश्चिम बंगाल की 7 सीटों पर मतदान होगा।जम्मू-कश्मीर में आम चुनाव के साथ नहीं होगा विधानसभा चुनाव: चुनाव आयुक्त ने सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुए यह घोषणा की।चौथे चरण में 29 अप्रैल को बिहार की पांच, जम्मू कश्मीर की एक, झारखंड की तीन, मध्य प्रदेश की छह, महाराष्ट्र की 17, ओडिशा की छह, राजस्थान की 13, उत्तर प्रदेश की 13 और पश्चिम बंगाल की आठ सीटों पर मतदान होगा।तीसरे चरण में 23 अप्रैल को असम की चार, बिहार की पांच, छत्तीसगढ़ की सात, गुजरात की 26, गोवा की दो, जम्मू कश्मीर की एक, कर्नाटक की 14, केरल की 20, महाराष्ट्र की 14, ओडिशा की छह, उत्तर प्रदेश की 10, पश्चिम बंगाल की पांच, दादरा एवं नगर हवेली की एक, दमन व दीव की एक सीट पर वोटिंग होगी।दूसरे चरण में 18 अप्रैल को असम की पांच, बिहार की पांच, छत्तीसगढ़ की तीन, जम्मू कश्मीर की दो, कर्नाटक की 14, महाराष्ट्र की 10, मणिपुर की एक, ओडिशा की पांच, तमिलनाडु की 39, उत्तर प्रदेश की 8, पश्चिम बंगाल की तीन और पुदुच्चेरी की एक सीट पर वोट डाले जाएंगे।पहले चरण में 11 अप्रैल को आंध्र प्रदेश की 25, असम की पांच, बिहार की चार, छत्तीसगढ़ की एक, जम्मू कश्मीर की दो, महाराष्ट्र की सात, मणिपुर की दो, मेघालय की दो, नगालैंड की एक, मिजोरम की एक, तेलंगाना की 17, उत्तर प्रदेश की आठ, उत्तराखंड की पांच, पश्चिम बंगाल की दो सीटों पर मतदान होगा।कर्नाटक, मणिपुर, राजस्थान, त्रिपुरा में दो चरणों में मतदान होंगे. असम और छत्तीसगढ़ में तीन चरणों में चुनाव होंगे. झारखंड, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र और ओडिशा में चार चरणों में मतदान होगा. जम्मू कश्मीर में पांच चरणों, जबकि बिहार, उत्तर प्रदेश और पश्चिम बंगाल में सात चरणों में चुनाव होंगे।पहले चरण में आंध्र प्रदेश, अरुणाचल, गोवा, गुजरात, हरियाणा, हिमाचल, केरल, मेघालय, मिजोरम, नगालैंड, पंजाब, सिक्किम, तेलंगाना, तमिलनाडु, उत्तराखंड, अंडमान, दादरा-नागर हवेली, दमन-दीव, लक्षदीप, दिल्ली, पांडिचेरी में मतदान होंगे।पहले चरण में 20 राज्यों की 91 सीटें, दूसरे चरण में 13 राज्यों की 97 सीटें, तीसरे चरण में 14 राज्यों की 115 सीटें, चोथे चरण में 9 राज्यों की 71 सीटें, पांचवे चरण में 7 राज्यों की 51 सीटें, छठे चरण में 7 राज्यों की 59 सीटें और सातवें चरण में 8 राज्यों की 59 सीटों पर चुनाव होगा।