केंद्रीय कर्मचारियों की ग्रेच्युटी की राशि दस लाख से बढ़ाकर बीस लाख रुपये
लगातार नौवें दिन संसद के दोनों सदनों में दिन भर हंगामा होता रहा। सरकार ने सदनों के भीतर ही नहीं सदन के बाहर भी विपक्ष से सहयोग की अपील की लेकिन विपक्ष पर सरकार की अपील का कोई असर नहीं हुआ। हालांकि लोकसभा में हंगामे के बीच ही बिना चर्चा के ग्रेच्युटी भुगतान संशोधन विधेयक पारित कर दिया। जिसमें केंद्रीय कर्मचारियों की ग्रेच्युटी की राशि दस लाख से बढ़ाकर बीस लाख रुपये करने का प्रावधान है।
लोकसभा ने ग्रेच्युटी भुगतान संशोधन विधेयक, 2017 बिना चर्चा के पारित कर दिया। यह विधेयक केंद्र सरकार के कर्मियों के लिए ग्रेच्युटी की मौजूदा सीमा दस लाख रुपये से बढ़ाकर 20 लाख रुपये करने के बारे में है। सदन ने विशेष राहत संशोधन विधेयक भी पारित कर दिया।
संसद में बजट सत्र के दूसरे चरण में विपक्ष लगातार हंगामा कर रहा है। इसी का नतीजा है कि संसद की कार्यवाही बाधित हो रही है और ज़रूरी बिल अटके हैं। हंगामे के बीच ही बुधवार को सरकार ने वित्त और विनियोग विधेयक पारित कराया।