लोकहित रीवा के विकास के लिए रक्षामंत्री से मिले पूर्व मंत्री रीवा विधायक राजेन्द्र शुक्ल
आज नई दिल्ली में भारत सरकार के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से सौजन्य भेट कर सैनिक स्कूल रीवा से होकर रीवा मुख्य शहर एवं रीवा रेलवे स्टेशन मार्ग को जोड़ने हेतु पूर्व में सैनिक स्कूल परिसर की लगभग 2 कि.मी. भूमि रक्षा मंत्रालय द्वारा म.प्र. शासन को सौपी गई थी, जिसमें से शेष 80 मीटर भूमि सड़क निर्माण कार्य हेतु म.प्र. शासन को सौपे जाने हेतु लंबित प्रस्ताव को अनुमति प्रदान करने का विनम्र आग्रह रीवा विधायक पूर्व मंत्री राजेन्द्र शुक्ल ने किया।
जिससे सड़क निर्माण कार्य जल्द पूर्ण हो सके और रीवा वासियों का आवागमन सुगम हो, इसके साथ बढ़ते ट्रैफिक जाम से निजात मिल सके।
विकास कार्य और लोकहित मे कार्य करने के लिए जिस जज्बे और जुनून का होना लाजिमी होता है वह रीवा विधायक राजेन्द्र शुक्ल मे कूट कूट कर भरा है ।वह हर पल रीवा के विकास की सोच रखते हैं। आपके अथक प्रयास का परिणाम रहा है कि रीवा वासियों को इस सड़क की सौगात मिली है लेकिन आप हमेशा कहते हैं कि अधूरा कार्य शून्य के बराबर होता है इसलिए कार्य की पूर्णता ही सही परिणाम है।