छात्रों को सड़क-सुरक्षा अपनाने की दी गयी सलाह
रीवा 18 फरवरी 2019. सरस्वती ज्ञान मंदिर में छात्र-छात्राओं को सड़क में यातायात नियमों का पालन कर सुरक्षित चलने की जानकारी सहायक निरीक्षक प्रमोद पाण्डेय ने दी। उन्होंने छात्रों से कहा कि जीवन अनमोल है, सुरक्षित चले, सतर्क रहे। सड़क में चलते समय यातायात नियमों का पालन करें। ड्राइविंग लाइसेंस बनने के बाद ही वाहन चलाये। किसी भी वाहन को गलत ढंग से ओवर टेक न करें। सड़कों में लगे संकेतकों का ध्यान रखे।
सहायक निरीक्षक श्री पाण्डेय ने बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ अभियान की जानकारी देते हुये बताया कि पालक अपने बेटियों को अनिवार्य रूप से शिक्षित करें, उनकी उन्नति में अपना सहयोग दें। एक बेटी के शिक्षित होने से दो परिवार शिक्षित होते हैं। शासन द्वारा बेटियों को शिक्षित करने के लिये कई कार्यक्रम संचालित किये जा रहे है। उन्हें नि:शुल्क पाठ्य-पुस्तके गणवेश एवं साइकिल दी जाती है। गांव की बेटी योजना के अन्तर्गत उच्च शिक्षा के लिये 5 हजार रूपये अनुदान दिया जाता है। प्राथमिक एवं माध्यमिक स्कूलों में मध्यान्ह भोजन वितरित किया जाता है। 75 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाली छात्राओं को लेपटाप दिया जाता है। अत: छात्राओं को अनिवार्य रूप से शिक्षित करें ।