मतदान सामग्री वितरण एवं वापसी स्थल का कलेक्टर एवं एसपी ने किया निरीक्षण
रीवा 28 मई 2022. त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन के सिलसिले में मतदान सामग्री वितरण, वापसी, स्ट्रांगरूम सहित अन्य व्यवस्थाओं का जायजा लेने के लिए कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी मनोज पुष्प तथा पुलिस अधीक्षक नवनीत भसीन ने ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों का भ्रमण किया।
भ्रमण के दौरान कलेक्टर एवं एसपी ने गुढ़, रायपुर कर्चुलियान, मनगवां, गंगेव, हनुमना, नईगढ़ी, चाकघाट, त्योंथर, जवा, सिरमौर, बैकुण्ठपुर, सेमरिया तथा गोविंदगढ़ में नामांकन प्राप्ति स्थल एवं मतदान हेतु मतदान सामग्री वितरण तथा वापसी स्थल और मतपेटियों को सुरक्षित रखने के लिए बनाए गए स्ट्रांग रूम का निरीक्षण किया तथा आवश्यक निर्देश दिए। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने निर्देशित किया कि मतदान सामग्री वितरण व वापसी स्थल में बेरिकेडिंग लगाकर कार्ययोजनानुसार व्यवस्थाएं सुनिश्चित कराएं। उन्होंने कहा कि शांतिपूर्ण व निष्पक्ष निवार्चन की सभी व्यवस्थाएं कराएं। मतदान केन्द्र भवनों को बरसात के मौसम के हिसाब से दुरूस्त कराते हुए मतदाताओं को सुगमता से मतदान करने की व्यवस्थाएं सुनिश्चित करें।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने राजस्व व पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिए कि अपने क्षेत्र का संयुक्त भ्रमण करें। संवेदनशील व अति संवेदनशील मतदान केन्द्रों का सूक्षमता से परीक्षण करें तथा उन तथ्यों का अवलोकन करें जिनके कारण उन्हें संवेदनशील की श्रेणी में रखा गया है। उन्होंने कहा कि शांतिपूर्ण व पारदर्शी प्रक्रिया के साथ निर्वाचन हमारा प्रथम लक्ष्य है। इसमें अधिकारी आपस में समन्वय बनाकर कार्य करें तथा अपराधियों एवं असामाजिक तत्वों के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही करें। उन्होंने स्पष्ट तौर पर कहा कि कहीं से कोई अप्रिय घटना न घटे और सम्पूर्ण जिले में कानून व्यवस्था दुरूस्त रहे वह शांतिपूर्ण निर्वाचन संपन्न हो।
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक नवनीत भसीन ने कहा कि पंचायत निर्वाचन के लिए प्रशासन व पुलिस संयुक्त रूप से समन्वय बनाकर शांतिपूर्ण निर्वाचन प्रक्रिया के लिए संकल्पित हैं। उन्होंने कहा कि जिले में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए संयुक्त रूप से भ्रमण कर समन्वय बनाकर कार्य किया जा रहा है। अपराधियों, असामाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही की जा रही है। अवैध हथियारों, अवैध शराब परिवहन पर निगरानी रखी जा रही है तथा अपराधियों के विरूद्ध बाउण्डओवर की कार्यवाही की जा रही है। स्वतंत्र, शांतिपूर्ण व निष्पक्ष निर्वाचन के लिए प्रशासन व पुलिस जिले में पूरी तरह मुस्तैद है। भ्रमण के दौरान मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत स्वप्निल वानखेड़े, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिवकुमार वर्मा, अपर कलेक्टर शैलेन्द्र सिंह, डिप्टी कलेक्टर संजीव पाण्डेय सहित संबंधित एसडीएम, एसडीओपी, थाना प्रभारी, जनपद सीईओ, सीएमओ, रजिस्ट्रीकरण एवं सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी और विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।