कलेक्टर ने की रीजनल इंडस्ट्रियल कॉन्क्लेव के तैयारियों की समीक्षा
कलेक्टर ने की रीजनल इंडस्ट्रियल कॉन्क्लेव के तैयारियों की समीक्षा
रीवा 16 अक्टूबर 2024. कलेक्ट्रेट के बाणसागर सभागार में आयोजित बैठक में कलेक्टर श्रीमती प्रतिभा पाल ने 23 अक्टूबर को आयोजित होने वाले रीजनल इंडस्ट्रियल कॉन्क्लेव की तैयारियों की समीक्षा की। कलेक्टर ने कहा कि कार्यक्रम स्थल पर मुख्यमंत्री जी उद्योगपतियों से संवाद करेंगे। साथ ही मुख्य समारोह कृष्णा राजकपूर ऑडिटोरियम के मुख्य हाल में आयोजित किया जाएगा। परिसर में पत्रकारों के लिए प्रेस दीर्घा तथा सांस्कृतिक कार्यक्रमों के लिए भी पूरी व्यवस्था करें। कॉन्क्लेव की थीम के अनुसार कार्यक्रम स्थल पर प्रदर्शनी आयोजित करें। इसके लिए सभी तैयारियाँ समय पर पूरी कर लें।
कलेक्टर ने कहा कि कॉन्क्लेव में कई वरिष्ठ अधिकारी, उद्योगपति, स्थानीय उद्योगपति तथा विन्ध्य क्षेत्र में निवेश के लिए उत्सुक व्यक्ति शामिल होंगे। इनके लिए सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करें। कलेक्टर ने मुख्य कार्यक्रम स्थल कृष्णा राजकपूर ऑडिटोरियम की साज-सज्जा, साउण्ड व्यवस्था, वाहनों की पार्किंग, भोजन व्यवस्था तथा आमंत्रितों के बैठने की व्यवस्था के संबंध में अधिकारियों को निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि वाहनों की पार्किंग के लिए टीआरएस कालेज मैदान तथा एनसीसी मैदान तत्काल आधिपत्य में ले लें। पार्किंग स्थल से कार्यक्रम स्थल तक प्रतिभागियों को पहुंचाने के लिए 15 ई रिक्शा की व्यवस्था कराएं। बैठक में कलेक्टर ने आयुक्त नगर निगम को पेयजल व्यवस्था, साफ-सफाई के संबंध में निर्देश दिए। बैठक में एमपीआईडीसी के कार्यकारी निदेशक यूके तिवारी ने इंडस्ट्री कॉन्क्लेव के लिए की गई तैयारियों की जानकारी दी। बैठक में आयुक्त नगर निगम डॉ सौरभ सोनवणे, एसडीएम गुढ़ अनुराग तिवारी, एसडीएम हुजूर वैशाली जैन, जिला सूचना विज्ञान अधिकारी मनीष पटेल, जिला प्रबंधक ई गवर्नेंस आशीष दुबे, महाप्रबंधक उद्योग जेपी तिवारी तथा अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।