पूर्व मंत्री वर्तमान रीवा विधायक राजेन्द्र शुक्ल का वैश्य समाज ने किया अभिनंदन
कल दिनांक 2 जनवरी 2019 को शाम 5 बजे से होटल समदड़िया में वैश्य परिवार द्वारा नव वर्ष मिलन एवम अभिनंदन समारोह मनाया गया।
कार्यक्रम के मुख्यअतिथि म.प्र. शासन के पूर्व मंत्री व वर्तमान रीवा विधायक माननीय राजेन्द्र शुक्ल जी,
विशिष्ट अतिथि रीवा महापौर श्रीमती ममता गुप्ता जी,
विशेष आमंत्रित अतिथि –
रीवा नगर के पूर्व महापौर श्री राजेन्द्र ताम्रकार जी,
नगर के वरिष्ठ समाज सेवी श्री वीरेंद्र आर्य जी,
वैश्य समाज के सर्व सम्मानीय श्री अयोध्या प्रसाद गुप्ता जी थे।
कार्यक्रम का सफल संचालन वैभव आर्य व संजीव गुप्ता ने किया।
कार्यक्रम का शुभारंभ माता लक्ष्मी जी की तस्वीर पे माल्यार्पण व दीप प्रज्जवलन कर किया गया,
विद्याशिल्प अकादमी की छात्राओं के द्वारा स्वागत गीत प्रस्तूत किया गया।
अतिथियों का स्वागत माल्यार्पण व पुष्प गुच्छ से किया गया।
स्वागत भाषण श्रीमती अनुराधा श्रीवास्तव जी के द्वारा दिया गया।
मंचासीन अतिथियों ने अपने अपने उदबोधन दिए।
श्री वीरेंद्र आर्य जी ने कहा कि भले ही राजेन्द्र शुक्ल जी मंत्री नही बन पाए मगर रीवा की आठों व विंध्य की 30 में से 24 सीट जीता कर आप हमारे लिए विंध्य के मुख्यमंत्री बन गए व इस ऐतिहासिक जीत से आपका कद पार्टी में ओर ऊचा हुआ है अगली बार आप अवश्य मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री बनेगे
। पूर्व महापौर श्री राजेंद्र ताम्रकार जी ने सभी वैश्य बंधुओं को ऐतिहासिक जीत की बधाई दी व लोकसभा के लिए भी इसी तरह प्रदर्शन करने के लिए प्रेरित किया
महापौर श्रीमती ममता गुप्ता जी ने अपने उदबोधन में कहा कि रीवा की तरह पूरे विंध्य का भी विकास माननीय राजेन्द्र शुक्ल जी प्राथमिकता है।
माननीय राजेन्द्र शुक्ल जी ने अपने उदबोधन में कहा कि मैं यहाँ अपना अभिनंदन करवाने नही आया बल्कि आप सबका धन्यवाद करने आया हूँ, वैश्य समाज व व्यापारी वर्ग ने हमेशा मेरा साथ दिया है व आपके ही सहयोग से में जीता हुँ, जैसा सहयोग आपने अभी दिया है ऐसा ही सहयोग लोकसभा चुनाव में दीजिएगा जिससे हम मध्य प्रदेश में 29 कई 29 सीट जीतेंगे।
अंत मे आभार श्री नरेन्द्र गुप्ता जी ने व्यक्त किया।
कार्यक्रम में माननीय राजेंद्र शुक्ल जी अपनी धर्म-पत्नी श्रीमती सुनीता शुक्ला व छोटी बहन के साथ पधारे थे।
कार्यक्रम उपरांत स्वल्पाहार हुआ
सभी अतिथियों ने गरिमामयी कार्यक्रम की व सफल संचालन की भूरी भूरी प्रशंशा की। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से एडवोकेट प्रकाश गुप्ता जी कमलेश सचदेवा जी घनश्याम ताम्रकार जी महेंद्र सराफ जी मंगल प्रसाद गुप्ता जी राम स्वरूप गुप्ता जी मानिक लाल गुप्ता जी हिमांशु गुप्ता जी बंसी लाल साहू जी अजय गुप्ता जी नारायण ताम्रकार जी संजय गुप्ता जी अमर सराफ जी अजय ताम्रकार जी संजय चावला जी राजकुमार जयसवाल जी डॉ शैलेंद्र सोनी जी गणेश गुप्ता जी सूरज चौरसिया जी प्रकाश गुप्ता केसरिया जी मनीष भाई जी सुमित गुप्ता जी उपदेश गुप्ता जी उपदेश पंसारी जी मोहित गुप्ता जी पत्रकार जगत से संदीप जड़िया जी रंजीव गुप्ता जी आफताब जी रामचंद्र जी महिलाओं में श्रीमती लता आर्या जी अनुराधा श्रीवास्तव जी वंदना गुप्ता जी गायत्री गुप्ता जी प्रेमवती गुप्ता जी पिंकी गुप्ता जी गीता गुप्ता जी भारती गुप्ता जी सुगंधा गुप्ता जी अन्नू गुप्ता जी प्रमुख रूप से रही