रीवा पहुंचने पर मंत्री श्री कमलेश्वर पटेल का किया गया आत्मीय स्वागत
रीवा 28 दिसम्बर 2018. कैबिनेट मंत्री श्री कमलेश्वर पटेल एक दिवसीय प्रवास पर रीवा पहुंचे। रीवा पहुंचने पर उनका आत्मीय स्वागत किया गया। मंत्री श्री पटेल ने स्थानीय सर्किट हाउस राजनिवास में आम जनता से भेंट कर उनकी समस्यायें सुनीं तथा अधिकारियों को निराकरण के निर्देश दिये। उन्होंने पत्रकारों से अनौपचारिक चर्चा करते हुए शासन की प्राथमिकताओं तथा विकास योजनाओं के क्रियान्वयन के संबंध में जानकारी दी।
मंत्री श्री पटेल प्रात: रेवांचल एक्सप्रेस ट्रेन से मैहर पहुंचे। उन्होंने माँ शारदा के दर्शन किये तथा पूजा-अर्चना की। मंत्री श्री पटेल ने प्रात: 7 बजे कार द्वारा रीवा के लिये प्रस्थान किया। उनका नादन, अमरपाटन, करही, बेला, रीवा बाईपास मोड़, नौवस्ता मोड़ तथा बस स्टैण्ड में स्वागत किया गया। मंत्री श्री पटेल विवेकानंद पार्क में आयोजित स्थानीय कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि आम जनता की कठिनाइयों को दूर करने के लिये तत्परता से प्रयास किये जायेंगे। मनरेगा हमारी योजना है इसका प्रभावी क्रियान्वयन किया जायेगा। आदिवासियों, गरीबों तथा वंचित वर्ग के लिये लागू हितग्राही मूलक योजनाओं के क्रियान्वयन पर विशेष ध्यान दिया जायेगा। अधिकारी तथा कर्मचारी आम जनता की कठिनाइयों को दूर करने के लिये तत्परता से कार्यवाही करेंगे।
कार्यक्रम में त्रियुगीनारायण शुक्ल, गुरमीत सिंह मंगू, बृजभूषण शुक्ल, प्रदीप सोहगौरा, कविता पाण्डेय, विद्यावती पटेल, बबिता साकेत तथा अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।