मुख्यमंत्री दो जून को करेंगे कृष्णा राजकपूर आडिटोरियम का शुभारंभ
ग्रेट शोमैन स्व. राजकपूर की स्मृतियों को चिरस्थायी बनाने के लिये रीवा में कृष्णा राजकपूर आडिटोरियम का निर्माण किया गया है। शासन की पुनर्घनत्वीकरण योजना के तहत इसका निर्माण मध्यप्रदेश गृह निर्माण मण्डल द्वारा किया गया है। इसकी कुल लागत 17 करोड़ 38 लाख रूपये है। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान दो जून को भव्य समारोह में शाम 6.30 बजे कृष्णा राजकपूर आडिटोरियम का शुभारंभ करेंगे। समारोह की अध्यक्षता रीवा जिले के प्रभारी मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा मंत्री जल संसाधन, जनसंपर्क तथा संसदीय कार्य करेंगे। समारोह में विशिष्ट अतिथि के रूप में उद्योग, वाणिज्य एवं खनिज मंत्री श्री राजेन्द्र शुक्ल तथा अध्यक्ष मध्यप्रदेश गृह निर्माण मण्डल श्री कृष्णमुरारी मोघे शामिल होंगे।
समारोह में गणमान्य अतिथि के रूप में सांसद श्री जनार्दन मिश्रा, महापौर श्रीमती ममता गुप्ता, अध्यक्ष विन्ध्य विकास प्राधिकरण श्री सुभाष सिंह, अध्यक्ष पिछड़ा वर्ग आयोग श्री प्रदीप पटेल, अध्यक्ष व्यापार संवर्धन बोर्ड श्री मदन मोहन गुप्ता भी शामिल होंगे। समारोह में गणमान्य अतिथि के रूप में विधायक सेमरिया श्रीमती नीलम मिश्रा, विधायक मऊगंज श्री सुखेन्द्र सिंह बन्ना, विधायक सिरमौर श्री दिव्यराज सिंह, विधायक त्योंथर श्री रमाकान्त तिवारी, विधायक देवतालाब श्री गिरीश गौतम, विधायक गुढ़ श्री सुन्दरलाल तिवारी, विधायक मनगवां श्रीमती शीला त्यागी, अध्यक्ष नगर निगम श्री सतीश सोनी तथा पार्षद वार्ड क्रमांक सात शिवदत्त पाण्डेय शामिल होंगे।
इस भव्य समारोह में राजकपूर के परिवार के सदस्य तथा रिश्तेदार भी शामिल हो रहे हैं। समारोह में राजकपूर के पुत्र तथा प्रसिद्ध अभिनेता एवं निर्देशक श्री रणधीर कपूर शामिल होंगे। राजकपूर के पुत्र तथा अभिनेता राजीव कपूर तथा प्रसिद्ध अभिनेता प्रेम चोपड़ा पत्नी उमा चोपड़ा के साथ समारोह में उपस्थित रहेंगे। श्रीमती उमा चोपड़ा श्रीमती कृष्णा राजकपूर की छोटी बहन हैं। समारोह में अभिनेता तथा निर्देशक प्रेम किशन मल्होत्रा भी शामिल होंगे। श्री प्रेम किशन श्रीमती कृष्णा राजकपूर के भाई अभिनेता प्रेमनाथ के सुपुत्र हैं। आडिटोरियम उसी स्थान पर बनाया गया है जहां 12 मई 1946 को राजकपूर तथा कृष्णा विवाह बंधन में बंधे थे।