व्यवसायिक वाहन निर्माण परियोजना में पूँजी निवेश पर मिलेगी प्रोत्साहन सहायता
मुख्यमंत्री श्री चौहान की अध्यक्षता में हुई निवेश संवर्धन समिति की बैठक
बगरोदा औद्योगिक क्षेत्र में परियोजना पर होगा 500 करोड़ का निवेश
भोपाल के बगरोदा औद्योगिक क्षेत्र में उद्योग संवर्धन नीति के तहत व्यवसायिक वाहन निर्माण परियोजना में पूंजी निवेश पर प्रोत्साहन सहायता दी जायेगी। इस परियोजना में 500 करोड़ रुपये का निवेश होगा तथा 3 हजार 200 लोगों को रोजगार मिलेगा। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में आज यहां संपन्न निवेश संवर्धन समिति की बैठक में इस संबंध में स्वीकृति दी गई। श्री चौहान ने कहा कि प्रदेश में स्थापित होने वाले उद्योगों में स्थानीय लोगों को प्राथमिकता से रोजगार उपलब्ध करवाया जाये।
बैठक में बताया गया कि इस परियोजना को उद्योग संवर्धन नीति के तहत पांच वर्षों तक पांच रुपये प्रति यूनिट की दर से विद्युत प्रदाय किया जाएगा। वर्धमान टेक्सटाईल्स लिमिटेड द्वारा रायसेन जिले के मंडीदीप तथा सतलापुर और सीहोर जिले के बुधनी में टेक्सटाईल्स इकाईयों की विस्तार परियोजना के लिये निवेश प्रोत्साहन योजना में पूंजी निवेश पर उद्योग संवर्धन नीति के अनुसार सहायता उपलब्ध करायी जायेगी। साथ ही, पाँच साल के लिये पांच रुपये प्रति यूनिट की दर से विद्युत प्रदाय की जायेगी। वर्धमान टेक्सटाईल्स लिमिटेड द्वारा इन विस्तार परियोजनाओं में 1361 करोड़ 38 लाख रुपये का निवेश किया जाएगा। परियोजना में करीब दो हजार लोगों को रोजगार मिलेगा।
बैठक में वित्त मंत्री श्री जयंत मलैया, वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री श्री राजेन्द्र शुक्ल, ऊर्जा मंत्री श्री पारस जैन, मुख्य सचिव श्री बी.पी. सिंह, अपर मुख्य सचिव वाणिज्यकर श्री मनोज श्रीवास्तव, प्रमुख सचिव वाणिज्य एवं उद्योग श्री मोहम्मद सुलेमान, प्रमुख सचिव वित्त श्री अनुराग जैन, प्रमुख सचिव ऊर्जा श्री आई.सी.पी. केशरी, मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव श्री एस.के. मिश्रा और प्रबंध संचालक ट्राईफेक श्री विवेक पोरवाल भी उपस्थित थे।