स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों एवं मीसाबंदियों को निःशुल्क दवायें मुहैया करायें-प्रभारी मंत्री श्री शुक्ल
जिला चिकित्सालय को आदर्श चिकित्सालय बनायें, जिला चिकित्सालय परिसर के सुलभ काम्प्लेक्स को किया गया निःशुल्क, रोगी कल्याण समिति ने लिया निर्णय
मध्यप्रदेश शासन के खनिज साधन, वाणिज्य, उद्योग और रोजगार एवं प्रवासीय विभाग के मंत्री एवं शहडोल जिले प्रभारी मंत्री श्री राजेंद्र शुक्ल की अध्यक्षता में आज कलेक्टर कार्यालय शहडोल के सभाकक्ष में रोगी कल्याण समिति की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में प्रभारी मंत्री ने निर्देश दिये कि जिले के सभी स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों एंव मीसा बंदियों को निःशुल्क दवायें मुहैया कराई जाये साथ ही स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों एवं मीसा बंदियों की सभी जांचे निःशुल्क की जाकर उन्हें समुचित उपचार मुहैया कराया जाये। प्रभारी मंत्री ने कहा कि इस कार्य को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जाये। प्रभारी मंत्री ने कहा कि जिला चिकित्सालय शहडोल में खनिज प्रतिष्ठान मद से विभिन्न निर्माण कार्य कराये जा रहे हैं। उन्होने कहा कि उक्त सभी निर्माण कार्य गुणवत्तापूर्ण होना चाहिए तथा लोगों की सुविधाएं बढ़ना चाहिए, राशि का सदुपयोग होना चाहिए। उन्होने कहा कि जिला चिकित्सालय में कराये जा रहे निर्माण कार्यों की समय-समय पर रिपोर्टिंग की जायेगी। प्रभारी मंत्री ने कहा कि जिला चिकित्सालय से मरीजों को बेहतर से बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मिलना चाहिए। उन्होने कहा कि जिला चिकित्सालय को आदर्श चिकित्सालय बनाने के प्रयास किये जा रहे हैं इसमें सभी नागरिक सहयोग करें। प्रभारी मंत्री श्री राजेंद्र शुक्ल ने उक्त निर्देश आज रोगी कल्याण समिति की बैठक में अधिकारियों को दिये। बैठक में जनप्रतिनिधियों द्वारा यह सुझाव दिये जाने पर कि जिला चिकित्सालय परिसर में दूर दराज के गरीब तबके के मरीजों से सुलभ काम्प्लेक्स द्वारा शौचालय आदि के उपयोग करने पर राशि ली जा रही है, जनप्रतिनिधियों का कहना था कि कई गरीब परिवारों के लोग सुलभ शौचालय की राशि देने के लिये भी सक्षम नहीं होते हैं। जनप्रतिनिधियों का कहना था कि जिला चिकित्सालय परिसर में स्थित सुलभ काम्प्लेक्स को निःशुल्क किया जाये। जिस पर प्रभारी मंत्री ने नगर पालिका अधिकारी शहडोल से वस्तु स्थिति की जानकारी ली तथा बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया जिला चिकित्सालय परिसर में स्थित सुलभ काम्प्लेक्स में शौचालय एवं स्नान आदि के लिये नागरिकों से कोई शुल्क नहीं लिया जाये तथा सुलभ काम्प्लेक्स के बोर्ड में निःशुल्क शौचालय लिखा जाये। बैठक में प्रभारी मंत्री ने कहा कि जिला चिकित्सालय में समुचित साफ-सफाई रखी जाये, डस्टबीन रखे जायें तथा लोगों को डस्टबीन के उपयोग की सलाह दी जाये। बैठक में प्रभारी मंत्री ने ब्लड सेप्रेशन यूनिट के निर्माण के प्रगति की समीक्षा करते हुये निर्देश दिये कि ब्लड सेप्रेशन यूनिट आगामी 10 दिवसों में बनकर तैयार हो जाना चाहिए। उन्होने कहा कि 10 जनवरी को ब्लड सेप्रेशन यूनिट का शुभारंभ किया जायेगा जिसकी सम्पूर्ण तैयारियां जिला चिकित्सालय प्रबंधन पूर्ण करायें। बैठक में प्रभारी मंत्री ने जिला चिकित्सालय में कराये जा रहे निर्माण कार्यों की प्रगति की भी समीक्षा की। समीक्षा के दौरान प्रभारी मंत्री ने कहा कि जिला चिकित्सालय में कराये जा रहे निर्माण कार्यों में पूर्णतः पारदर्शिता एवं गुणवत्ता होना चाहिए, प्रभारी मंत्री ने कहा कि गुणवत्ता के साथ किसी भी प्रकार का समझौता नहीं होगा। बैठक में जिला रोगी कल्याण समिति द्वारा जिला चिकित्सालय के आय-व्यय का अनुमोदन भी सर्वसम्माति से किया गया। बैठक में पूर्व मंत्री एवं विधायक जैतपुर श्री जयसिंह मरावी, विधायक जयसिंहनगर श्रीमती प्रमिला सिंह, अध्यक्ष जिला पंचायत श्री नरेंद्र मरावी, विधायक ब्यौहारी श्री रामपाल सिंह, अध्यक्ष बैगा विकास प्राधिकरण श्री रामलाल बैगा, अध्यक्ष नगर पालिका श्रीमती उर्मिला कटारे, श्री इंद्रजीत छाबड़ा, कलेक्टर श्री नरेश पाल, पुलिस अधीक्षक श्री सुशांत सक्सेना, श्री भैयन चतुर्वेदी, श्री नरेंद्र दुबे, अध्यक्ष नगर पालिका बुढ़ार श्री कैलाश विश्नानी, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.राजेश पाण्डेय, सिविल सर्जन जिला चिकित्सालय श्री एन.के.सोनी एवं अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।