27,116 विद्यार्थियों की 53,16,09318 रुपये की फीस का हुआ भुगतान

मुख्यमंत्री मेधावी विद्यार्थी प्रोत्साहन योजना

मुख्यमंत्री मेधावी विद्यार्थी प्रोत्साहन योजना में 12 जनवरी तक 27 हजार 116 विद्यार्थियों की 53 करोड़ 16 लाख 9 हजार 318 रुपये की फीस का भुगतान किया जा चुका है। योजना में कुल 28 हजार 88 आवेदन प्राप्त हुए थे। इनमें से 27 हजार 197 आवेदन स्वीकृत हो चुके हैं।

स्वीकृत आवेदनों में से आईआईएम के दो, तकनीकी शिक्षा के 187, मध्यप्रदेश स्थित आईआईटी, एनआईटी, आईआईआईटी, एनआईएफटी, एसपीए के 32 और मध्यप्रदेश के बाहर की इन संस्थाओं के 171, क्लेट के 24, जेईई रैंक (प्रदेश के बाहर के प्रायवेट कॉलेज) के 23, मेडिकल के 618, उच्च शिक्षा के 25,873 और अन्य विषयों के 267 आवेदन स्वीकृत हो चुके हैं।

योजना में खरगौन के श्री पवन मण्डलोई का नीट के माध्यम से अरविंदो इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस इंदौर, भोपाल की कु. शुभांगी बागरे का स्कूल ऑफ प्लानिंग एण्ड ऑर्किटेक्चर भोपाल, इंदौर की कु. अनुज्ञा मुकाती का क्लेट के माध्यम से एनएलआईयू भोपाल, सिवनी के श्रेयांश ठाकुर का आईआईटी इंदौर में एडमिशन हुआ है। इनके साथ ही अन्य सभी चयनित विद्यार्थियों की फीस मुख्यमंत्री मेधावी विद्यार्थी प्रोत्साहन योजना के माध्यम से दी गई है।

 

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *