सैनिक स्कूल की वाउण्ड्री बाल का निर्माण एक माह में पूरा करायें खनिज मंत्री
बोदाबाग नीम चौराहा से करहिया होकर रेलवे स्टेशन जाने वाले मार्ग के लिये सैनिक स्कूल के पीछे की जमीन अधिग्रहण के उपरांत सैनिक स्कूल की वाउण्ड्री बाल का निर्माण कराया जायेगा। खनिज मंत्री राजेन्द्र शुक्ल ने आज बैठक में निर्देश दिये कि वाउण्ड्री बाल का निर्माण तत्काल प्रारंभ करायें तथा आगामी एक माह में इसका लोकार्पण भी कराया जाना सुनिश्चित करें। इस अवसर पर कमिश्नर महेशचन्द्र चौधरी, कलेक्टर श्रीमती प्रीति मैथिल नायक, सैनिक स्कूल प्राचार्य, सैनिक स्कूल के प्रशासनिक अधिकारी व पी.डब्ल्यू.डी. के अधिकारी उपस्थित थे।
स्थानीय राजनिवास में आयोजित बैठक में खनिज मंत्री ने कहा कि केन्द्रीय रक्षा राज्य मंत्री डॉ. सुभाष भामरे से उनकी मुलाकात के उपरांत सैनिक स्कूल की भूमि सड़क निर्माण कार्य हेतु हस्तांतरित की गयी है जिसमें किनारे से सैनिक स्कूल की भूमि में वाउण्ड्री बाल का निर्माण कराया जायेगा ताकि परिसर सुरक्षित रहे। इसके साथ ही उन्होंने परिसर में जी टाइप क्वार्टर के भी सुधार कार्य कराने के निर्देश विभागीय अधिकारियों को दिये। उन्होंने कहा कि सैनिक स्कूल में 1300,550 व 700 मीटर की लम्बाई की वाउण्ड्री बाल का निर्माण कराकर एक माह में लोकार्पित भी करायें।