प्रशासन ने संभाली पेयजल वितरण की व्यवस्था
रीवा 12 अगस्त 2019. श्रावण सोमवार और ईदुज्जुहा के मौके पर घरों में प्रात: पानी नहीं पहुंचने पर लोगों ने नगर निगम के प्रति आक्रोश व्यक्त करते हुये लोगों ने जिला प्रशासन से इसकी शिकायत की। इस शिकायत को गंभीरता से लेते हुये जिला प्रशासन ने तत्काल शहर में पेयजल वितरण की व्यवस्था के इंतजाम किये। कलेक्टर ओमप्रकाश श्रीवास्तव ने स्वयं मौके पर पहुंचकर पानी की वैकल्पिक व्यवस्था सुनिश्चित कराई। उन्होंने पेयजल की समस्या को दूर करने के लिए अपने समक्ष पेयजल के टैंकर तत्काल घरों में भिजवाये। जिससे लोग ईदुज्जुहा और श्रवण सोमवार का त्यौहार शांति पूर्वक मना सके। मुस्लिम भाईयों ने बड़ी संख्या में पहुंचकर ईदगाह में नमाज अदा की।
कलेक्टर श्री श्रीवास्तव ने बताया कि नगर निगम की पाइप लाइन क्षतिग्रस्त होने एवं मरम्मत कार्य कराये जाने की वजह से सुबह पानी की आपूर्ति नहीं की जा सकी। उल्लेखनीय है कि नगर निगम द्वारा मेडिकल कॉलेज को कनेक्शन प्रदान करने के दौरान पाइप लाइन क्षतिग्रस्त हो गई थी। कलेक्टर श्री श्रीवास्तव ने ईदगाह पहुंचकर मुस्लिम भाईयों को ईदुज्जुहा की बधाई दी। इस दौरान अपर कलेक्टर इला तिवारी, एडीशनल एस.पी. शिव कुमार वर्मा सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारियों ने मुस्लिम भाईयों को ईदुज्जुहा की बधाई देकर त्यौहार की व्यवस्थाओं में सहयोग प्रदान किया।