अंतिम छोर के व्यक्ति को लाभ पहुँचाने हेतु हर गांव में 5 लोगों की बनेगी समिति
अंतिम छोर के व्यक्ति को लाभ पहुचाने हेतु हर गांव में पांच पांच लोगों की एक समित का गठन किया जाऐगा जो सर्वेक्षण कर यह जानकारी लेगी की संबंधित व्यक्ति को लाभ मिल रहा है या नही यदि नही मिल रहा होगा तो 7 दिवस के अंदर लाभ प्रदान कराया जाऐगा उक्त आशय का संबोधन ग्राम पंचायत भवन करोटी में आयोजित जन संवाद के दौरान प्रदेश के मंत्री एवं जिला के प्रभारी मंत्री श्री राजेन्द्र शुक्ल के द्वारा व्यक्त किया गया।
संवाद के दौरान सांसद सीधी सिंगरौली श्रीमती रीति पाठक, विन्ध्य विकास प्रधिकरण के अध्यक्ष सुभाष सिंह विधायक रामलल्लू बैस, नगर निगम अध्यक्ष चन्द्र प्रताप विश्वकार्मा,प्रधिकरण के अध्यक्ष बीरेन्द्र पाण्डेंय, भाजपा जिला अध्यक्ष कांत देव सिंह,समाजसेवी गिरीश द्विवेदी,रामनिवास साह, विनोद चैबे,डीएन शुक्ला, एकतीस चंद बैस, असोक बर्मा, रजनिश पाण्डेंय, प्रवीण तिवारी, मेघनाथ बैस, आशा अरूण, विजया सिंह,शिवराम बैस, अरविद दुबे,अरूण देव पाण्डेय, लालबाबू बैस सहित कलेक्टर अनुराग चैधरी पुलिस अधीक्ष विनीत जैन, एसडीएम विकास सिंह,आदि उपस्थित रहे।
संवाद के दौरान माननीय मंत्री जी के द्वारा राजस्व विभाग के तहत 32 भूमिहीनों को पट्टा वितरण किया एवं अपने उद्बोधन में कहां कि अब कोई भी गाव विद्युत विहीन नही होगें हर घर में बिजली जलेगी तथा प्रदेश सरकार एवं केन्द्र सरकार के द्वारा गरीबों के कल्याण हेतु जहां अनेक जन कल्याणकारी योजनाऐ बनाई गई है के साथ अब कोई गाव ऐस नही बचेगा जहां कच्चा माकान है वे सब पक्के माकान बनेगे।
हर एक गरीब के बच्चों को पढ़ाने की जिम्मेदारी प्रदेश सरकार ने लिया है वही गभीर से गंभीर बिमारियों के ईलाज हेतु प्रदेश सरकार एवं केन्द्र सरकार ने जिम्मेदारी ले रखी है इसके लिए भी आयुष्मान योजना संचालित की गई है वही कल्याणी योजना के तहत अब कोई भी विधवा लाभ से वंचित नही रहेगी इस योजना के तहत उन्हे लाभ प्रदान कराया जाऐगा।
इसके अलावा सांसद रीति पाठक एवं विधायक सिंगरौली श्री बैस के द्वारा भी अपने अपनें उद्बोधन में प्रदेश एवं केन्द्र सरकार के द्वारा संचालित योजनओं के संबंध में अवगत कराते हुए किए जा रहे विकास से अवगत कराया।