मुख्यमंत्री जी की वीडियो कान्फ्रेंसिंग में रीवा से भी शामिल हुईं स्वसहायता समूह की महिलाएं
स्वसहायता समूह की महिलाओं ने एक करोड़ मास्क बनाकर किया कमाल – मुख्यमंत्री
रीवा 13 जून 2020. प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से महिला स्वसहायता समूह की बहनों से चर्चा की। रीवा के कलेक्ट्रेट कार्यालय के एनआईसी से महिला स्वसहायता समूह की सदस्यों ने इसमें भाग लिया। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने वीडियो कान्फ्रेंसिंग में कहा कि कोरोना संकट में पूरा प्रदेश एकजुट है। स्वसहायता समूह की बहनों ने कोरोना से बचाव के लिए एक करोड़ से अधिक मास्क बनाकर कमाल कर दिया है। महिलाओं को रोजगार का अवसर बढ़ाने के लिए सरकार द्वारा कई प्रयास किये जा रहे हैं। मनरेगा योजना के तहत फलदार पौधों के रोपण, खेत तालाब निर्माण जैसे कार्यों को भी इस वर्ष स्वसहायता समूहों के माध्यम से कराया जायेगा। इसके लिए हर वर्ष 252 करोड़ रूपये की राशि आवंटित की जायेगी। कार्यक्रम में शामिल महिलाओं ने इस कदम की सराहना की।
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने वीडियो कान्फ्रेंसिंग में कहा कि कोरोना संकट से लड़ने में महिलाओं ने महत्वपूर्ण योगदान दिया है। पूरे प्रदेश में अब कोरोना पूरी तरह से नियंत्रण में है। जितने लोग इससे संक्रमित हो रहे हैं लगभग उतने ही लोग प्रतिदिन स्वस्थ भी हो रहे हैं। प्रदेश में इस समय कोरोना के एक्टिव प्रकरण केवल 2700 हैं। प्रवासी मजदूरों के आने से कई जिलों में कोरोना के प्रकरण बढ़े, पर कोरोना के डर से हम अपने मजदूर भाईयों को संकट में नहीं छोड़ सकते थे।