राज्यपाल श्रीमती पटेल ने परिसहाय श्री शहवाल को दी विदाई
मंगलवार, मार्च 12, 2019
राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल ने परिसहाय श्री विकास शहवाल को आज राजभवन में विदाई दी। इस अवसर पर नवागत परिसहाय श्री आशुतोष गुप्ता भी उपस्थित थे। विदाई समारोह में राजभवन के अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित थे।
राज्यपाल श्रीमती पटेल ने कहा कि दक्षता से कार्य के लिए टीम वर्क से काम किया जाना जरूरी है। कार्य-शैली में अनुशासन, समय-पालन, नियमितता और सम्पर्क रखना जरूरी है। उन्होंने कहा कि कार्य के साथ व्यक्तिगत स्वास्थ्य और परिवार की जिम्मेदारियों का ध्यान भी रखना चाहिए। इसके लिए कार्यालय की समस्याएँ कार्यालय में और घर की समस्याएँ घर में सुलझानी चाहिए। श्रीमती पटेल ने निवृत्तमान परिसहाय के कार्य की सराहना करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। श्री शहवाल को विदाई स्वरूप स्मृति-चिन्ह एवं शाल-श्रीफल भेंट किये गये।
Facebook Comments