अब शहडोल नगर वासियों को मिलेगी अत्याधुनिक यातायात व्यवस्था
प्रदेश सरकार ने जहां समाज के हर वर्ग की चिंता कर योजनाएं बनाई एवं क्रियान्वित कर रही है वहीं अधोसंरचना विकास तथा अत्याधुनिक सुविधाओं का विस्तार कर जनसुविधाओं में लगातार वृद्धि हो रही है। संभागीय मुख्यालय शहडोल भी इन सुविधाओ से अछूता नहीं है। शहडोल नगर वासियों को सुविधायुक्त यातायात व्यवस्था दिलाने के उद्देश्य से शहडोल नगर में सर्वसुविधायुक्त यातायात कंट्रोल रूम का निर्माण किया गया हैं। इस व्यवस्था से जहां शहडोल नगर के विभिन्न चौराहों में लगाये गये कैमरों के माध्यम से यातायात व्यवस्था की मॉनीटरिंग एक साथ हो सकेगी, वहीं गाड़ियों की पार्किंग, गुजरने वाले वाहनों के नम्बर, पासिंग की जानकारी आदि मिल सकेगी। यातायात कंट्रोल रूम में लगाया गया कैमरा पलटकर यातायात व्यवस्था की लाईव मॉनीटरिंग करने में सक्षम है।
इसके साथ ही रिकार्डिंग के माध्यम से दस्तावेजी साक्ष्य भी उपलब्ध हो सकेंगें। उक्ताशय के विचार प्रदेश शासन के खनिज एवं उद्योग मंत्री तथा शहडोल जिले के प्रभारी मंत्री श्री राजेंद्र शुक्ल ने आज संभागीय मुख्यालय शहडोल में नवनिर्मित यातायात व्यवस्था कंट्रोल रूम के शुभारंभ अवसर पर व्यक्त किये। उन्होने इस पूरे सिस्टम का लाईव डेमो भी देखा। इस अवसर पर जयसिंहनगर विधानसभा क्षेत्र की विधायक श्रीमती प्रमिला सिंह, नगरपालिका अध्यक्ष श्रीमती उर्मिला कटारे, कलेक्टर श्रीमती अनुभा श्रीवास्तव, पुलिस अधीक्षक श्री कुमार सौरव, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री प्रवीण कुमार, मुख्यालय के उप पुलिस अधीक्षक श्री हेमंत शर्मा एवं यातायात डीएसपी श्री बाघमारे, नगर निरीक्षक रावेन्द्र द्विवेदी, यातायात प्रभारी श्री अनुभव राय सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं पुलिस विभाग का अमला उपस्थित रहा।