प्रभारी मंत्री श्री राजेन्द्र शुक्ल ने पीसीव्ही वैक्सीन को किया लॉंच

मध्यप्रदेश शासन के खनिज साधन, उद्योग नीति एवं निवेश प्रोत्साहन प्रवासी भारतीय विभाग के मंत्री एवं शहडोल जिले के प्रभारी मंत्री श्री राजेंद्र शुक्ल ने आज विश्व स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर जिला चिकित्सालय शहडोल में आयोजित समारोह में पीसीव्ही वैक्सीन को लॉंच किया। इस अवसर पर प्रभारी मंत्री ने कहा कि पीसीव्ही वैक्सीन से निमोनिया, दिमागी बुखार, खून का इन्फेक्शन, कान और वैक्टीरिया का इन्फेक्शन को रोकने में मदद मिलती है। उन्होने कहा कि पीसीव्ही वैक्सीन की एक वैक्सीन की कीमत लगभग 4 हजार रूपये है। प्रभारी मंत्री ने कहा कि यह वैक्सीन आज से सभी चिकित्सालयों में निःशुल्क मुहैया कराई जायेगी। उन्होने कहा कि मध्यप्रदेश सरकार नागरिकों को बेहतर से बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया कराने के प्रयास कर रही हैं। इसी दिशा में आज पीसीव्ही वैक्सीन को लॉंच को किया गया है। पीसीव्ही वैक्सीन अब मध्यप्रदेश के सभी चिकित्सालयों में रोगियों को निःशुल्क मुहैया कराई जायेगी। इस अवसर पर पूर्व मंत्री एवं विधायक श्री जयसिंह मरावी, विधायक जयसिंहनगर श्रीमती प्रमिला सिंह, अध्यक्ष बैगा विकास प्राधिकरण श्री रामलाल बैगा, अध्यक्ष नगर पालिका शहडोल श्रीमती उर्मिला कटारे, उपाध्यक्ष जिला पंचायत श्रीमती पूर्णिमा तिवारी, कलेक्टर श्री नरेंश पाल, पुलिस अधीक्षक श्री सुशांत सक्सेना, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री एस.कृष्ण चैतन्य, श्री इंद्रजीत सिंह छाबड़ा, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.राजेश पाण्डेय, संयुक्त कलेक्टर श्री रमेश सिंह, श्री चंद्रेश द्विवेदी, श्री नरेंद्र दुबे, श्री अनिल तिवारी, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती सत्यभामा गुप्ता, श्रीमती अमिता चपरा, डॉ. जी.एस.परिहार, डॉ. सुधा नामदेव, पार्षद श्री महेश भागदेव, पार्षद श्री संतोष लोहानी, श्री नाथूराम पाण्डेय उपस्थित थे।

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *