देवतालाब महाविद्यालय की छात्राओं ने किया विधानसभा का भ्रमण

रीवा 26 दिसम्बर 2022. सरदार वल्लभ भाई पटेल शासकीय महाविद्यालय देवतालाब से बीए अंतिम वर्ष की 25 छात्राओं का शैक्षणिक दल भोपाल में विधानसभा की कार्य प्रणाली से रूबरू हुआ। शैक्षणिक भ्रमण दल का नेतृत्व श्रीमती स्नहेल सिंह परिहार, डॉ पंकज मैत्रेय तथा डॉ नवीन शर्मा ने किया। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ एचएन गौतम एवं प्राध्यापकगणों ने रीवा रेलवे स्टेशन पहुंचकर दल को रेवांचल एक्सप्रेस ट्रेन से भोपाल रवाना किया। विधानसभा अध्यक्ष श्री गिरीश गौतम के निर्देश पर छात्राओं का रानी कमलापति रेलवे स्टेशन भोपाल पहुंचने पर उनका स्वागत किया गया। उनके ठहरने और स्वल्पाहार की समुचित व्यवस्था की गई। भ्रमण दल को दो दिन विधानसभा की कार्यप्रणाली देखने एवं समझने का अवसर प्राप्त हुआ। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान से भी भ्रमण दल ने संवाद कर प्रदेश सरकार द्वारा विद्यार्थियों के लिए संचालित योजनाओं के संबंध में साधुवाद दिया। विधानसभा अध्यक्ष ने शासकीय आवास में भ्रमण दल के साथ भोजन किया। इस अवसर पर गणमान्य नागरिक भी उपस्थित रहे। भ्रमण दल ने वन विहार, राष्ट्रीय उद्यान्न, शौर्य स्मारक, शिवमंदिर भोजपुर, भोपाल नौका विहार, हनुमान टेकरी आदि रमणीय स्थानों को भी देखा।

विधानसभा अध्यक्ष श्री गौतम ने भ्रमण के अंतिम दिन अपने निवास पर प्राध्यापकगणों को शॉल व श्रीफल तथा छात्राओं को ऊनी वस्त्र भेंट किए। महाविद्यालय देवतालाब के जनभागीदारी अध्यक्ष श्री कृष्ण कुमार मिश्रा ने महाविद्यालय के उत्तरोत्तर विकास से संबंधित कुछ मांगे रखीं जिसे विधानसभा अध्यक्ष तथा मुख्यमंत्री ने सहर्ष स्वीकार किया।

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *