3 से 5 अप्रैल तक आयोजित होगा विन्ध्य महोत्सव

रीवा में 3 से 5 अप्रैल तक तीन दिवसीय विन्ध्य महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। इसमें बघेली लोकगीत, लोकरंग तथा लोकनाट्य प्रस्तुत किये जायेंगे। महोत्सव में पहले दिन 3 अप्रैल को सुप्रसिद्ध गायिका सोना महापात्रा तथा 4 अप्रैल को गायक जावेद अली प्रस्तुतियां देंगे। महोत्सव के समापन दिवस 5 अप्रैल को सुप्रसिद्ध पार्श्व गायक सोनू निगम अपने मधुर गीतों से महोत्सव की शोभा बढ़ायेंगे।

विन्ध्य महोत्सव के साथ विन्ध्य व्यापार मेला तथा विन्ध्य व्यंजन मेला भी आयोजित किया जा रहा है। उद्योग मंत्री श्री राजेन्द्र शुक्ल ने यह जानकारी देते हुए कहा कि प्रति वर्ष आयोजित होने वाले ‘‘विंध्य के रंग-सफेद शेरों के संग” के इस महोत्सव में देश-प्रदेश के पर्यटकों को विंध्य की कला-संस्कृति से भी परिचित कराया जाएगा। उन्होनें लोगों से विंध्य के गौरव इस महोत्सव में अधिक से अधिक संख्या में शामिल होने की अपील की।

विन्ध्य महोत्सव का 3 अप्रैल की शाम उद्योग, मंत्री श्री राजेन्द्र शुक्ल शुभारंभ करेंगे। समारोह की अध्यक्षता सांसद श्री जनार्दन मिश्र करेंगे। विन्ध्य महोत्सव का समापन 5 अप्रैल को मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान करेंगे। समापन समारोह की अध्यक्षता जनसंपर्क मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्र करेंगे तथा उद्योग मंत्री श्री राजेन्द्र शुक्ल विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल होंगे।

विन्ध्य महोत्सव में 3 से 5 अप्रैल तक विन्ध्य व्यापार मेला तथा शिल्प मेला भी आयोजित किया जा रहा है। इसमें प्रमुख उत्पादों के साथ स्व-सहायता समूहों के स्टाल भी लगाये जाएंगे। इनमें हस्तशिल्प, खाद्य सामग्री, विभिन्न उपकरण तथा अन्य उपयोगी सामग्री उपलब्ध रहेगी।

बघेलखण्ड की कला, संस्कृति, वेशभूषा आदि को प्रदर्शित करने के लिये 3 अप्रैल की शाम रीवा में कला यात्रा निकाली जायेगी। सुबह से स्वच्छता मैराथन दौड़ आयोजित होगी। विन्ध्य महोत्सव में कबड्डी, रस्साकशी, बालीवॉल तथा फुटबाल की प्रतियोगितायें भी होंगी। इसके साथ ही रंगोली, पेंटिंग, फैन्सी ड्रेस, विन्ध्य के परिधान, केश-सज्जा, सलाद सजावट, स्वस्थ शिशु प्रतियोगिता तथा दिव्यांगों की विभिन्न प्रतियोगितायें भी होंगी।

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *