पूर्व मंत्री श्री शुक्ल ने भारत पर्व के प्रतिभागी कलाकारों को किया सम्मानित

रीवा 27 जनवरी 2022. गणतंत्र दिवस की संध्या पर नगर निगम के सभागार में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया गया। भारत पर्व के तहत आयोजित इस कार्यक्रम में देश की स्वतंत्रता की 75वीं वर्षगांठ पर आधारित गीत और नृत्य प्रस्तुत किए गए। समारोह में लोक नृत्यों की भी शानदार प्रस्तुति की गई। कार्यक्रम शुभारंभ मध्यप्रदेश गान से हुआ। शासकीय कन्या महाविद्यालय रीवा की छात्राओं ने मध्यप्रदेश गान की प्रभावी प्रस्तुति दी। इसके बाद कन्या महाविद्यालय की छात्राओं ने काली नृत्य का प्रदर्शन किया। विन्ध्य की धरा की सर्वमान्य देवी मैहर की माँ शारदा को समर्पित लोकगीत की धुन पर महिषासुर मर्दन का प्रस्तुतिकरण किया गया।
समारोह में देशभक्ति गीतों की धूम रही। अरविंद द्विवेदी ग्रुप के कलाकारों मृत्युंजय सिंह, पंकज पाण्डेय तथा देवप्रभाकर श्रीवास्तव ने गिटार की धुन पर देशभक्ति के गीत प्रस्तुत किए। उनके गीतों से सभागार का वातावरण देशभक्ति से भर गया। कार्यक्रम के अंत में राजेन्द्र प्रताप सिंह के कला दल द्वारा दुलदुल घोड़ी नृत्य की आकर्षक प्रस्तुति दी गई। लोक कलाकारों ने मोहक लोक धुन में आकर्षक दुलदुल घोड़ी नृत्य प्रस्तुत किया। कलाकारों ने लोक धुन में ऐ मेरे वतन के लोगों गीत प्रस्तुत करके दर्शकों को रोमांचित कर दिया।
समारोह का समापन पुरस्कार वितरण से हुआ। समारोह में पूर्व मंत्री एवं विधायक रीवा श्री राजेन्द्र शुक्ल तथा रीवा संभाग के कमिश्नर श्री अनिल सुचारी ने भारत पर्व में उत्कृष्ट प्रस्तुति देने वाले कलाकारों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी, आयुक्त नगर निगम मृणाल मीणा, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी स्वप्निल वानखेड़े, अधिकारीगण, गणमान्य नागरिक तथा आमजन उपस्थित रहे। समारोह का समापन अधीक्षण यंत्री शैलेन्द्र शुक्ल द्वारा आभार प्रदर्शन से हुआ।

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *